Advertisement

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट: मोदी के मंत्री के सामने जीत दोहराने की चुनौती!

Gautam Buddha Nagar  Loksabha constituency 2019 का लोकसभा चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक होने जा रहा है. लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट क्यों है खास, इस लेख में पढ़ें...

महेश शर्मा महेश शर्मा
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से सटी उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट सूबे की वीआईपी सीटों में से एक है. ये सीट अभी भारतीय जनता पार्टी के खाते में है, यहां से सांसद महेश शर्मा केंद्र सरकार में मंत्री हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हुआ, जिसके बाद से ही ये क्षेत्र हमेशा सुर्खियों में रहा है. इस सीट पर गुर्जर समाज के वोटरों की संख्या अधिक है, ऐसे में लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सभी की नजरें हैं. 2015 में हुए दादरी कांड के दौरान इस क्षेत्र ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर सीट का इतिहास

ये सीट 2008 में हुए परिसीमन के बाद ही अस्तित्व में आई. 2009 में यहां पहली बार लोकसभा चुनाव हुए, इनमें बहुजन समाज पार्टी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. उस दौरान बसपा के सुरेंद्र सिंह ने महेश शर्मा को मात दी थी. जबकि 2014 के चुनाव में चली मोदी लहर का फायदा महेश शर्मा को इस सीट पर भी मिला. महेश शर्मा यहां से पौने तीन लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज कर आए.

2015 में इस क्षेत्र के दादरी में हुए मॉब लिंचिंग केस ने दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी. दादरी के मोहम्मद अखलाक के घर बीफ पाए जाने के शक में हत्या कर दी गई, ये मसला राजनीतिक तौर पर काफी गर्माया था. दादरी लिंचिंग मामले के बाद से ही देश में अवॉर्ड वापसी का सिलसिला शुरू हुआ था. इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कई बुद्धिजीवियों ने आवाज बुलंद की थी.

Advertisement

गौतमबुद्ध नगर सीट का समीकरण

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी सीटों में शामिल गौतमबुद्ध नगर में 2014 में वोटरों की संख्या 19 लाख से अधिक थी. जिनमें 11 लाख पुरुष, 8 लाख महिला वोटर थे. 2014 में यहां 60 फीसदी मतदान ही हुआ था. इनमें से 3837 वोट NOTA में गए थे. इस लोकसभा क्षेत्र में 80 फीसदी हिंदू जनसंख्या हैं, इनमें से 20 से अधिक प्रतिशत गुर्जर समाज से आते हैं. जबकि 14 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम समुदाय से है.

इस क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें नोएडा, जेवर, सिकंदराबाद, दादरी और खुर्जा शामिल हैं. 2017 के दौरान उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में ये सभी पांच सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में गई थीं.

2014 में गौतमबुद्ध नगर में चला BJP का जादू

पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने 2014 में इस सीट पर करीब पौने तीन लाख वोट से जीत दर्ज की थी. महेश शर्मा ने समाजवादी पार्टी के नरेंद्र भाटी को मात दी थी.

2014 चुनाव में गौतमबुद्ध नगर सीट के नतीजे

महेश शर्मा, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 599,702, 50%

नरेंद्र भाटी, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 319,490, 26.6%

Advertisement

सतीश कुमार, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 198,237, 16.5%

सांसद महेश शर्मा का प्रोफाइल

पेशे से डॉक्टर महेश शर्मा का बैकग्राउंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का रहा है. 2014 में सांसद चुने जाने से पहले वह 2012 में विधायक भी रहे. उन्होंने नोएडा विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. हालांकि, 2014 में नोएडा से चुनाव लड़े और करीब पौने तीन लाख वोटों से जीत दर्ज की. जिसके बाद वह केंद्र सरकार में मंत्री भी बने.

महेश शर्मा लगातार अपने बयानों के कारण चर्चा में रहे हैं, फिर चाहे वह विदेशी महिलाओं के पहनावे को लेकर दिया गया बयान हो या फिर सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी को लेकर दिया गया बयान हो. मौजूदा समय में महेश शर्मा केंद्रीय पर्यटन मंत्री हैं. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, महेश शर्मा के पास 47 करोड़ से अधिक की संपत्ति है, इनमें 26 करोड़ की अचल संपत्ति और 20 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति शामिल है.

संसद में महेश शर्मा का प्रदर्शन

पहली बार सांसद चुने गए महेश शर्मा ने 16वीं लोकसभा में कुल 70 से अधिक सवाल पूछे. इस दौरान महेश शर्मा ने सरकार की ओर से 3 बिलों को सदन में पेश किया. महेश शर्मा शुरुआती दो साल में संसद की कुछ कमेटी में शामिल रहे. सांसद निधि के तहत मिलने वाले 25 करोड़ रुपये के फंड में से उन्होंने कुल 90 फीसदी रकम खर्च की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement