Advertisement

गुजरात: क्या कच्छ के रण में फिर चलेगी विनोद चावड़ा की लहर?

Kachchh loksabha seat 2010 में विनोद चावड़ा कच्छ जिला पंचायत सदस्य बने. इसके बाद 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और पहली बार सांसद बने. विनोद चावड़ा युवा दलित चेहरा हैं.

कच्छ सीट कच्छ सीट
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

क्षेत्रफल के लिहाज से कच्छ देश का सबसे बड़ा जिला है. साल 2001 में यहां के भुज में आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर विनाश मचाया था. नरेंद्र मोदी के पहली बार मुख्यमंत्री बनने के पीछे एक वजह कच्छ के भूकंप को भी बताया जाता है. गुजरात के सीमाई क्षेत्र की इस लोकसभा सीट पर दो दशक से ज्यादा से लगातार भारतीय जनता पार्टी को जीत मिल रही है. 2014 का लोकसभा चुनाव यहां से बीजेपी के विनोद चावड़ा ने जीता था. इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से उद्योग आधारित है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

कच्छ सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था, उस वक्त यह सीट सामान्य वर्ग के लिए थी. पहला चुनाव कांग्रेस ने जीता था. जबकि 1962 में हुआ दूसरा चुनाव स्वतंत्र पार्टी ने अपने नाम किया था. इसके बाद फिर कांग्रेस ने वापसी की और 1967 के चुनाव में कांग्रेस के टीएम सेठ ने बाजी मारी. 1971 का चुनाव भी कांग्रेस के नाम रहा और आपातकाल के बाद 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल ने कांग्रेस को परास्त कर दिया. हालांकि, 1980 में इंदिरा गांधी की कांग्रेस ने फिर वापसी की और इस सीट पर मूलशंकर मेहता ने जीत दर्ज की.

1984 में कच्छ सीट पर पहली बार किसी महिला उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के टिकट उषा बेन ठक्कर ने यह चुनाव जीता. इसके बाद 1989 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई. 1991 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण रहा, क्योंकि इस चुनाव में जीतने के बाद कांग्रेस को कच्छ सीट से आज तक अच्छी खबर नहीं मिली. 1996 से लेकर 2014 तक हुए 6 चुनाव में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने परचम लहराया है.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

कच्छ जिले की करीब 75 फीसदी आबादी हिंदू है. जबकि 21 फीसदी मुसलमान यहां रहते हैं. हिंदू आबादी में पाटीदार समुदाय इस क्षेत्र में निर्णायक भूमिका है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के परंपरागत वोटर रहे पटेलों ने उसे झटका देते हुए कांग्रेस को समर्थन किया था, जिसका असर नतीजों में देखने को भी मिला था.

यह लोकसभा क्षेत्र मुख्य रूप से कच्छ जिले में आती है. जबकि राजकोट जिले के अंतर्गत भी इसके हिस्से आते हैं. 2011 के जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 24,54,299 है. इसमें 59.9% ग्रामीण और 40.1% शहरी आबादी है. अनुसूचित जाति(SC) 11.52% और अनुसूचित जनजाति(ST) 1.06% है. 2018 की वोटर लिस्ट के मुताबिक, यहां कुल वोटरों की संख्या 17,04,867 है.

इस लोकसभा के तहत अबडासा, अंजार, मोरबी, मांडवी, भुज, रापर और गांधीधाम आती हैं. गांधीधाम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. जबकि अबडासा से कांग्रेस, मांडवी से बीजेपी, भुज से बीजेपी, अंजार से बीजेपी, रापर से कांग्रेस, मोरबी से कांग्रेस को जीत मिली थी.

2014 का जनादेश

विनोद चावड़ा, बीजेपी- 562,855 वोट (59.5%)

डॉ दिनेश परमार, कांग्रेस- 308,373 (32.6%)

2014 चुनाव का वोटिंग पैटर्न

कुल मतदाता-   15,33,782

Advertisement

पुरुष मतदाता-   8,06,343

महिला मतदाता-  7,27,439

मतदान-     9,46,240 (61.7%)

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

विनोद चावड़ा कच्छ के लक्ष्मीपार में 6 मार्च 1979 को पैदा हुए थे. उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई के अलावा बीएड भी किया. 2003 में शादी और उनके दो बच्चे हैं. 2010 में विनोद चावड़ा कच्छ जिला पंचायत सदस्य बने. इसके बाद 2014 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और पहली बार सांसद बने. विनोद चावड़ा युवा दलित चेहरा हैं. बीजेपी की प्रदेश इकाई द्वारा गठित चुनाव कमेटी में एक अनुसूचित जाति का सदस्य होने पर उन्होंने विरोध दर्ज कराया था.

लोकसभा में उपस्थिती की बात की जाए तो उनकी मौजूदगी 83 फीसदी रही है, जो कि औसत से बेहतर है. बहस के मामले में वह काफी पीछे रहे हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 7 बार बहस में हिस्सा लिया है. हालांकि, सवाल पूछने के मामले में वह औसत से थोड़ा कम रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कुल 227 सवाल पूछे हैं.

सांसद निधि से खर्च के मामले में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनकी निधि से जारी 22.91 करोड़ रुपये का वह 97 फीसदी खर्च करने में सक्षम रहे हैं. हालांकि, उनकी निधि में पैसा बाकी है.

संपत्ति की बात की जाए तो एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 56 लाख रूपये की है. इसमें 36 लाख की चल संपत्ति है, जबकि 20 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement