Advertisement

पतनमटिट्टा लोकसभा सीटः सबरीमाला मंदिर का इलाका, कांग्रेस का रहा है गढ़

Lok sabha Pathanamthitta Sabarimala temple केरल के पतनमटिट्टा संसदीय क्षेत्र ही मशहूर सबरीमाला मंदिर है, यह क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है, लेकिन सबरीमाला आंदोलन से बने माहौल की वजह से बीजेपी, कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि सबरीमाला आंदोलन में कांग्रेस भी जनता के साथ रही है, इसीलिए उसे बहुत नुकसान की गुंजाइश कम दिख रही है.

इसी इलाके में है प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर इसी इलाके में है प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

पतनमटिट्टा लोकसभा क्षेत्र केरल के मध्य त्रावणकोर इलाके में आता है. यह क्षेत्र परिसीमन के बाद साल 2008 में अस्तित्व में आया. पतनमटिट्टा जिले में ही मशहूर सबरीमाला मंदिर है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में उबाल आ गया. भगवान अयप्पा के इस मंदिर में दर्शन के लिए हर साल 30 से 40 लाख भक्त आते हैं.

Advertisement

पतनमटिट्टा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है. सबरीमाला आंदोलन से बने माहौल की वजह से बीजेपी, कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि सबरीमाला आंदोलन में कांग्रेस भी जनता के साथ रही है, इसीलिए उसे बहुत नुकसान की गुंजाइश कम दिख रही है. वैसे भी बीजेपी अभी काफी पीछे है. इस लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटे हैं- कंजिरापल्ली, पूंजर, अदूर, थिरुवल्ला, रानिनी, अरनमुला और कोनिनी.

इस क्षेत्र में साल 2009 में हुए पहले लोकसभा चुनाव में यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट की तरफ से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार एंटो एंटोनी पुन्नाथानियिल विजयी हुए थे. उन्हें 4,08,232 वोट मिले थे. दूसरे स्थान पर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कैंडिडेट के. अनंतगोपन को 2,97,026 वोट मिले थे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राधाकृष्णन मेनन को 56,294 वोट मिले थे.

Advertisement

साल 2014 के चुनाव में भी कांग्रेस के एंटो एंटोनी 56,191 वोट से विजयी हुए थे. उन्हें 3,58,842 वोट हासिल हुए थे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार पेलिपोसे थाॅमस रहे जिन्हें 3,02,651 वोट हासिल हुए. तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के एमटी. रमेश को 1,38,954 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी कैंडिडेट सलीना प्रक्कणम को 10,384 वोट और तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी अलीअम्मा वर्गीज को महज 1236 वोट मिले. नोटा बटन को 16,538 लोगों ने पसंद किया.

महिला मतदाता ज्यादा

पतनमटिट्टा जिला दक्षिणी केरल में आता है. इसका मुख्यालय पतनमटिट्टा शहर है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की जनसंख्या 11,97,412 थी, जिसमें से 5,61,716 पुरुष और 6,35,696 महिलाएं थीं. जिले का लैंगिक अनुपात प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले 1132 महिलाओं का है. जिले की जनसंख्या में 56.93 फीसदी हिंदू और 38.12 फीसदी क्रिश्चियन हैं. जिले की साक्षरता दर 96.55 फीसदी है. जिले की आमदनी का मुख्य स्रोत खेती है.

पतनमटिट्टा के सांसद एंटो एंटनी को पिछले पांच साल में सांसद निधि के तहत ब्याज सहित कुल 18.36 करोड़ रुपये हासिल हुए, जिसमें से उन्होंने 16.19 करोड़ रुपये खर्च किए.

साल 2014 के चुनाव के समय पतनमटिट्टा में कुल 13,23,906 मतदाता थे, जिनमें से 6,31,495 पुरुष और 6,92,411 महिला मतदाता थे. जिले में अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 1,64,465 और अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या 8,108 थी.

Advertisement

मोदी से लेकर योगी तक सब पहुंचे  

सबरीमाला आंदोलन को मिले जनसमर्थन को देखकर बीजेपी उत्साहित है. पीएम मोदी ने केरल में लोकसभा चुनाव का अपना अभियान 6 जनवरी को पतनमटिट्टा से ही शुरू किया. बीजेपी ने साफ किया कि पतनमटिट्टा का पीएम का दौरा चुनावी अभियान के तहत है, जहां उन्होंने एक रैली की. पार्टी को सबरीमाला आंदोलन की बदौलत राज्य की लोकसभा का सूखा खत्म होने की उम्मीद जग रही है. बीजेपी इस आंदोलन से बने माहौल का पूरा फायदा उठाना चाहती है. 14 फरवरी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पतनमटिट्टा में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित किया. इसमें पतनमटिट्टा के अलावा तिरुवनंतपुरम, अट्टिंगल, कोल्लम लोकसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र और पन्ना प्रमुख शामिल थे.

इस बार हो सकता है कड़ा मुकाबला

चर्चा के मुताबिक त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड (टीडीबी) के पूर्व अध्यक्ष प्रयार गोपीकृष्णन इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. यही बोर्ड सबरीमाला मंदिर का संचालन करता है. वह पहले कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. यही नहीं, अर्नामुला से कांग्रेस के पूर्व विधायक के. शिवदासन भी इस लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं. चर्चा यह भी है कि कांग्रेस के मौजूदा सांसद एंटो एंटोनी को कोट्टायम या किसी और सीट पर भेजा जा सकता है.

Advertisement

औसत रहा सांसद का प्रदर्शन

61 वर्षीय सांसद एंटो एंटोनी का संसद में प्रदर्शन सामान्य रहा है. वह दो बार से सांसद हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है. उन्होंने बीए तक पढ़ाई की है और पेशे से किसान रहे हैं. संसद में उनकी उपस्थिति करीब 77 फीसदी रही है. पिछले पांच साल में उन्होंने 641 सवाल पूछे हैं और 74 बार बहसों या अन्य विधायी कार्यों में हिस्सा लिया है. उन्होंने एक बार प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है. पतनमटिट्टा के सांसद एंटो एंटनी को पिछले पांच साल में सांसद निधि के तहत ब्याज सहित कुल 18.36 करोड़ रुपये हासिल हुए, जिसमें से उन्होंने 16.19 करोड़ रुपये खर्च किए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement