Advertisement

बेटे के लिए प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ, बोले- बेटा काम ना करे तो फाड़ देना कपड़े

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ रविवार को बेटे नकुलनाथ के लिए प्रचार करने छिंदवाड़ा के घनोरा गांव पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बेटा काम ना करे तो उसके कपड़े फाड़ देना.

कमलनाथ प्रचार के दौरान कमलनाथ प्रचार के दौरान
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अपने बेटे नकुलनाथ के पक्ष में छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि अगर उनका बेटा काम ना करे तो लोग उसके कपड़े फाड़ दें. छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रहे कमलनाथ ने कहा कि अब उन्होंने जनता की सेवा करने का जिम्मेदारी अपने बेटे को सौंपी है. उन्होंने कहा ‘मैं आज जहां हूं वहां इसलिए हूं क्योंकि आपने मुझे प्यार और ताकत दी है. नकुल आज यहां नहीं है, लेकिन वह आपकी सेवा करेगा.’

Advertisement

कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी और मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया. रविवार को कांग्रेसी नेता छिंदवाड़ा मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर धनोरा गांव में जनता को संबोधित कर रहे थे. यह क्षेत्र अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. बता दें कि सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से 9 बार सांसद रहे हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ के लिए यह सीट छोड़ दी है.

कमलनाथ फिलहाल छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में 9 अप्रैल को पिता-पुत्र की जोड़ी ने एक ही सीट से विधानसभा और लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल कर इतिहास बनाया है. छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होना है. बीते लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा ने 26 और कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थी.

Advertisement

कमलनाथ के लिए विधायक ने खाली की थी सीट

दो महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से चुनकर आए कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने छिंदवाड़ा सीट मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए खाली की है ताकि मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकें. मुख्यमंत्री कमलनाथ फिलहाल विधायक नहीं हैं और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के अंदर उन्हें विधायक बनना जरूरी है.

1996 में कांग्रेस ने नहीं दिया था टिकट

1980 में कांग्रेस की ओर से कमलनाथ मैदान में उतरे. उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में जीत हासिल की और राजनीतिक करियर की एक शानदार शुरुआत की. कमलनाथ 1980 से लेकर 1991 तक हुए 3 चुनावों में जीत हासिल किए. 1996 के चुनाव में इस सीट पर कमलनाथ की पत्नी अलकानाथ लड़ीं. यहां की जनता ने उन्हें भी निराश नहीं किया और उन्होंने बीजेपी के चौधरी चंद्रभान सिंह को मात दी. हालांकि 1996 में हवाला कांड में नाम आने के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को टिकट नहीं दिया था. बाद में कमलनाथ की पत्नी ने इस्तीफा दे दिया. जिसके कारण 1997 में यहां पर उपचुनाव हुआ.कमलनाथ एक बार फिर मैदान में उतरे.

उनके सामने बीजेपी के दिग्गज नेता सुंदरलाल पटवा थे. इस चुनाव में पटवा ने कमलनाथ के सपने को तोड़ दिया और इस सीट पर पहली बार कमलनाथ को हार मिली. हालांकि अगले साल 1998 में फिर चुनाव हुए और पटवा कमलनाथ से हार गए. 1998 से लेकर 2014 तक इस सीट पर हुए 5 चुनावों में सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ का ही जादू चला है.

Advertisement

(पीटीआई के इनपुट के साथ)

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement