Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने शुरू किया चंदा जुटाना, 4 दिन में 15 लाख जुटाए

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चंदा जुटाना शुरू कर दिया है. पूर्वी दिल्ली से 'आप' की लोकसभा प्रभारी आतिशी ने ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत की है. कैंपेन में 70 लाख रुपए का टारगेट तय किया गया है. कैंपेन के शुरुआती 4 दिन में अब तक 15 लाख रुपए इकट्ठा हो चुके हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(फोटो- PTI) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(फोटो- PTI)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चंदा जुटाना शुरू कर दिया है. पूर्वी दिल्ली से 'आप' की लोकसभा प्रभारी आतिशी ने ऑनलाइन कैंपेन की शुरुआत की है. कैंपेन में 70 लाख रुपए का टारगेट तय किया गया है. कैंपेन के शुरुआती 4 दिन में अब तक 15 लाख रुपए इकट्ठा हो चुके हैं.आतिशी ने ऑनलाइन कैंपेन के बारे में 'आजतक' से खास बातचीत के दौरान बताया कि आम आदमी पार्टी को चंदे के पैसे की ज़रूरत इसलिए होती है, क्योंकि अन्य राजनीतिक दल की तरह हम भ्रष्टाचार का चंदा इस्तेमाल नहीं करते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि केजरीवाल सरकार के कामकाज को सपोर्ट करने वाले लोग आम आदमी पार्टी को चंदा दें. आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैंपेन शुरू किया है. इस कैंपेन में आम आदमी पार्टी सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए काम गिनाए गए हैं. आतिशी ने बताया कि कैंपेन में 70 लाख रुपए का टारगेट रखा है जो चुनाव आयोग द्वारा खर्च करने के लिए तय की गई एक लिमिट है. ऑनलाइन कैंपेन को शुरू किए महज़ 4 दिन हुए हैं और अबतक 15 लाख रुपए से ज्यादा चंदा इकट्ठा हो चुका है.  

फंड देने के मामले में पारदर्शिता निभाने के सवाल पर आतिशी ने जवाब देते हुए कहा कि जो लोग अपना नाम डिस्क्लोज करना चाहते हैं उनका नाम वेबसाइट पर साफ-साफ दिखाया जा रहा है. इसके अलावा चुनाव आयोग और इनकम टैक्स विभाग को भेजी जाने वाली जानकारी भी चंदा देने वालों से जुटाई जा रही है. आम आदमी पार्टी ऑनलाइन कैंपेन के चंदे से जुड़ी हर जानकारी मुहैया कराएगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के मुताबिक लोग क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के अलावा पेटीएम से चंदा दे रहे हैं. वेबसाइट पर टॉप डोनर की लिस्ट शेयर की जा रही है. इसके अलावा हर उस शख्स की लिस्ट वेबसाइट पर मौजूद है जो पार्टी को चंदा दे रहे हैं.

आतिशी ने बताया कि आने वाले दिनों में लंच और डिनर का आयोजन चंदा जुटाने के लिए किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए फंड की ज़रूरत होती है और आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों की बजाय बेहद कम पैसे में चुनाव लड़ती है, लेकिन हम लोगों के बीच जाकर चंदा मांगते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement