Advertisement

यूपी, बिहार, बंगाल समेत देश की वो 78 लोकसभा सीटें, जो बदल सकती हैं सियासी गणित

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में देश की ऐसी 78 लोकसभा सीटें निकलकर आई हैं, जिन पर कांटे की टक्कर है. यहां जीतने और हारने वाले प्रत्याशी के बीच महज 3 फीसदी वोट का अंतर निकलकर आ रहा है. ऐसे में ये अंतर जिस तरफ शिफ्ट होता है, मुमकिन है उसकी सीटों पर भी इसका असर जरूर दिखाई देगा.

आजतक के एग्जिट पोल में यूपी की 15 सीटों पर कड़ी टक्कर आजतक के एग्जिट पोल में यूपी की 15 सीटों पर कड़ी टक्कर
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

लोकसभा चुनाव के फाइनल रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल के अनुमानों ने चुनावी सरगर्मियां बढ़ा दी हैं. एग्जिट पोल के अनुमान फिर एक बार मोदी सरकार की जोरदार वापसी का इशारा कर रहे हैं. आजतक-एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी को अबकी बार 300 पार पहुंचा रहा है. हालांकि, एग्जिट पोल पर सियासी चर्चा के बीच सीटों के कुछ ऐसे आंकड़ें भी सामने आए हैं, जो बीजेपी व कांग्रेस दोनों के ग्राफ को बढ़ा या घटा सकते हैं.

Advertisement

आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में देश की ऐसी 78 लोकसभा सीटें निकलकर आई हैं, जिन पर कांटे की टक्कर है. यहां जीतने और हारने वाले प्रत्याशी के बीच महज 3 फीसदी वोट का अंतर निकलकर आ रहा है. ऐसे में ये अंतर जिस तरफ शिफ्ट होता है, मुमकिन है उसकी सीटों पर भी इसका असर जरूर दिखाई देगा.

दिलचस्प बात ये है कि इन सीटों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सीट अमेठी भी है. इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की मुजफ्फरनगर सीट पर ऐसा ही कड़ा मुकाबला है और अजित सिंह बीजेपी से पीछे नजर आ रहे हैं. मेनका गांधी की सुल्तानपुर सीट पर हालांकि बीजेपी आगे चल रही है, लेकिन मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है. राजीव प्रताप रूडी की सारण सीट के भी कुछ ऐसे ही समीकरण हैं.

Advertisement

इन 78 सीटों पर फंस रही बाजी!

उत्तर प्रदेश- 15 सीट

मुजफ्फरनगर- बीजेपी आगे, आरएलडी से मुकाबला

अमरोहा- बीजेपी आगे, बीजेपी से मुकाबला

मेरठ- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

बागपत- आरएलडी आगे, बीजेपी से मुकाबला

मैनपुरी- बीजेपी आगे, समाजवादी पार्टी से मुकाबला

मिश्रिख- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

अमेठी- कांग्रेस आगे, बीजेपी से मुकाबला

सुल्तानपुर- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

अंबेडकरनगर- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

श्रावस्ती- बीएसपी आगे, बीजेपी से मुकाबला

डुमरियागंज- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

सलेमपुर- बीएसपी आगे, बीजेपी से मुकाबला

जौनपुर- बीएसपी आगे, बीजेपी से मुकाबला

गाजीपुर- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

भदोही- बीजेपी आगे, बीएसपी से मुकाबला

पश्चिम बंगाल- 9 सीट

बलूरघाट- बीजेपी आगे, टीएमसी से मुकाबला

मालदा दक्षिण- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

बहरामपुर- टीएमसी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

कृष्णनगर- टीएमसी आगे, बीजेपी से मुकाबला

बनगांव- टीएमसी आगे, बीजेपी से मुकाबला

मथुरापुर- टीएमसी आगे, बीजपी से मुकाबला

बर्धमान पूर्व- बीजेपी आगे, टीएमसी से मुकाबला

बर्धमान दुर्गापुर- बीजेपी आगे, टीएमसी से मुकाबला

बीरभूम- टीएमसी आगे, बीजेपी से मुकाबला

पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा व कश्मीर और कर्नाटक जैसे राज्यों की कुछ सीटों पर लड़ाई बेहद नजदीकी है.

सारण (बिहार)- बीजेपी आगे, आरजेडी से मुकाबला

रायगढ़ (छत्तीसगढ़)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

साउथ गोवा- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

Advertisement

जूनागढ़ (गुजरात)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

अमरेली (गुजरात)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

रोहतक (हरियाणा)- कांग्रेस आगे, बीजेपी से मुकाबला

अनंतनाग (कश्मीर)- कांग्रेस गठबंधन आगे, बीजेपी से मुकाबला

सिंघभूम (झारखंड)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

गुलबर्गा (कर्नाटक)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

कोप्पल  (कर्नाटक)- कांग्रेस आगे, बीजेपी से मुकाबला

टुमकुर (कर्नाटक)- बीजेपी आगे, जेडीएस से मुकाबला

बेंगलुरु उत्तर (कर्नाटक)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

वडाकरा (केरल)- सीपीआईएम आगे, कांग्रेस से मुकाबला

अतिंगल (केरल)- कांग्रेस आगे, सीपीआईएम से मुकाबला

लक्षद्वीप- कांग्रेस आगे, एनसीपी से मुकबला

मुरैना (मध्य प्रदेश)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

गुना (मध्य प्रदेश)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

परभानी (महाराष्ट्र)- शिवसेना आगे, एनसीपी से मुकाबला

बीड (महाराष्ट्र)- एनसीपी आगे, बीजेपी से मुकाबला

मधा (महाराष्ट्र)- बीजेपी आगे, एनसीपी से मुकाबला

तुरा (मेघालय)- एनपीपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

उत्तर-पूर्वी दिल्ली- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

भद्रक (ओडिशा)- बीजेडी आगे, बीजेपी से मुकाबला

नबरंगपुर (ओडिशा)- बीजेपी आगे, कांग्रेस-बीजेडी से टक्कर

केंद्रपाड़ा (ओडिशा)- बीजेडी आगे, बीजेपी से मुकाबला

कोरापुट (ओडिशा)- कांग्रेस आगे, बीजेडी-बीजेपी से टक्कर

जालंधर (पंजाब)- कांग्रेस आगे, अकाली दल से मुकाबला

होशियारपुर (पंजाब)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

भठिंडा (पंजाब)- अकाली दल आगे, कांग्रेस से मुकाबला

करौली-धौलपुर (राजस्थान)- कांग्रेस आगे, बीजेपी से मुकाबला

टोंक-सवाई माधोपुर (राजस्थान)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

Advertisement

बाड़मेर (राजस्थान)- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

सिक्किम- एसकेएम आगे, एसडीएफ से मुकाबला

तमिलनाडु- 7

धर्मापुरी- कांग्रेस सहयोगी डीएमके आगे, पीएमके से मुकाबला

विलुप्पुरम- बीजेपी सहयोगी पीएमके आगे, वीसीके से मुकाबला

सलेम- कांग्रेस सहयोगी डीएमके आगे, बीजेपी सहयोगी एआईएडीएमके से मुकाबला

तिरुपुर- सीपीआई आगे, एआईएडीएमके से मुकाबला

चिदंबरम- वीसीके आगे, एआईएडीएमके से मुकाबला

थेणी- एआईएडीएमके आगे, कांग्रेस से मुकाबला

कन्याकुमारी- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

तेलंगाना- 5 सीट

अदिलाबाद- बीजेपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

निजामाबाद- बीजेपी आगे, टीआरएस से मुकाबला

चेवेल्ला- टीआरएस आगे, कांग्रेस से मुकाबला

भोंगीर- कांग्रेस आगे, टीआरएस से मुकाबला

महबूबाबाद- कांग्रेस आगे, टीआरएस से मुकाबला

आंध्र प्रदेश- 6 सीट

श्रीकाकुलम- टीडीपी आगे, वाईएसआर से मुकाबला

मछलीपत्तनम- टीडीपी आगे, वाईएसआर से मुकाबला

विजयवाड़ा- वाईएसआर आगे, टीडीपी से मुकाबला

गुंटूर- वाईएसआर आगे, टीडीपी से मुकाबला

अनंतपुर- वाईएसआर आगे, टीडीपी से मुकाबला

चित्तूर- टीडीपी आगे, वाईएसआर से मुकाबला

असम- 3 सीट

धुब्री- एजीपी आगे, कांग्रेस से मुकाबला

बारपेटा- कांग्रेस आगे, एजीपी से मुकाबला

कलियाबोर- कांग्रेस आगे, एजीपी से मुकाबला

एग्जिट पोल के इन आंकड़ों के मुताबिक, टफ फाइट वाली सीटों में 37 पर एनडीए (33 बीजेपी, 4 गठबंधन दल) आगे चल रहा है, जबकि 17 सीटों पर यूपीए का पड़ला भारी है. इनमें 4 सीटों पर कांग्रेस की सहयोगी पार्टियां आगे हैं, जबकि 13 पर कांग्रेस खुद लीड कर रही हैं. ऐसे में अगर 23 मई को फाइनल रिजल्ट में इस एग्जिट पोल का असर नजर आता है तो निश्चित ही मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement