Advertisement

जानिए क्या कहता है पांचवें चरण का वोटिंग ट्रेंड? 425 सीटों पर चुनाव पूरा

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर हुए मतदान में 63.38 फीसदी वोटिंग हुई. इन 51 सीटों पर 2014 में 64.5 फीसदी वोट पड़े थे. इस तरह इस बार करीब आधे फीसदी की वोटिंग कम हुई है. इसी के साथ देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से अभी तक के पांच चरणों में 425 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और अब बाकी दो चरणों में 118 सीटों पर चुनाव होने हैं.

वोटिंग के कतारों में मतदाता वोटिंग के कतारों में मतदाता
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर करीब सोमवार को करीब 63.38 फीसदी वोटिंग हुई. इन 51 सीटों पर 2014 में 64.5 फीसदी वोट पड़े थे. इस तरह इस बार करीब आधे फीसदी की वोटिंग कम हुई है. पांचवें चरण में सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में 74.49 फीसदी वोट पड़े. जबकि सबसे कम जम्मू-कश्मीर में महज 19.55 फीसदी हुई है. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 57.93 फीसदी वोट पड़े हैं, जो 2014 के मुकाबले में करीब एक फीसदी ज्यादा है.  

Advertisement

देश की कुल 543 लोकसभा सीटों में से अभी तक के पांच चरणों में 425 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं और अब बाकी दो चरणों में 118 सीटों पर चुनाव होने हैं. इस तरह से सियासी दलों की धड़कने बढ़ गई हैं. राजनीतिक पार्टियां इस बार को वोटिंग पैटर्न को अपने-अपने नजरिए से देख रही हैं.

पांचवें चरण में सोमवार को जिन सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग हुई है. 2014 में इन 51 सीटों में से बीजेपी ने 39 सीटें जीती थी. कांग्रेस दो, टीएमसी 7, एलजेपी 1, आरएलएसपी 1 और पीडीपी एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. इस तरह से यह चरण बीजेपी की सबसे अहम है. इन 51 सीटों पर 2014 में 64.5 फीसदी वोटिंग हुई थी. जबकि 2009 में इन्हीं 51 सीटों पर 55.90 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस तरह से करीब 8 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई थी. वोटिंग पैटर्न को देखें तो 2014 में बीजेपी को जबर्दस्त फायदा हुआ था.

Advertisement

2009 में बीजेपी इन 51 सीटों में से 11 सीटों पर जीती, जो 2014 में बढ़कर 39 पहुंच गई थी. वहीं कांग्रेस को जबरदस्त नुकसान हुआ था. 2009 में कांग्रेस के पास 18 सीटें थी और 2014 में महज 2 सीटें मिली थी. इस तरह से कांग्रेस को 16 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा था.

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है, इनमें से 2014 में 12 सीटें बीजेपी जीती थी. जबकि कांग्रेस रायबरेली और अमेठी सीट ही जीत सकी थी. राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग हुई है. इन सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

वहीं, मध्य प्रदेश की सात सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिन्हें 2014 में बीजेपी जीतने में कामयाब रही थी. इसी तरहसे झारखंड की चार सीटों पर चुनाव हुए हैं और ये चारों सीटें बीजेपी के पास हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की जिन सात सीटों पर मतदान हुए हैं, इन सभी सीटों पर टीएमसी का कब्जा है. बिहार की पांच सीटों में से तीन बीजेपी, एक एलजेपी और एक आरएलएसपी जीती थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement