Advertisement

लोकसभा चुनाव 2019: पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी गुरुवार को वोटिंग हो रही है. ये सीटें हैं गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना और बिजनौर. शामली से मतदानकर्मियों की टीम को जिले भर में रवाना किया गया. यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 1.50 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

नैनीताल में मतदान करवाने जा रहीं पोलिंग पार्टियां (फोटो-ANI) नैनीताल में मतदान करवाने जा रहीं पोलिंग पार्टियां (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

पहले चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. कल यानी की 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को लगातार रवाना किया जा रहा है. कई पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर पहुंच गई हैं. उत्तराखंड में गुरुवार को लोकसभा की सभी 5 सीटों पर वोटिंग होने वाली है. नैनीताल लोकसभा सीट पर होने वाले मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

Advertisement

उत्तराखंड में 78,56,268 मतदाता राज्य के 8 हजार 367 मतदान केंद्रों के 11229 पोलिंग बूथ पर मतदान करेंगे. उत्तराखंड में वोटिंग के लिए 20618 बैलेट यूनिट, 16803 कंट्रोल यूनिट और 16803 वीवीपैट मशीनें रखी गई हैं. इनमें से 11229, बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल चुनाव के लिए होगा.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर भी गुरुवार को वोटिंग हो रही है. ये सीटें हैं गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, कैराना और बिजनौर. शामली से मतदानकर्मियों की टीम को जिले भर में रवाना किया गया. यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 1.50 करोड़ मतदाता अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने इसके लिए 6716 पोलिंग सेंटर और 16518 पोलिंग बूथ बनाए हैं.

बता दें कि पहले चरण में कुल 1279 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 559 निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 213 उम्मीदवारों पर आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं. जबकि 146 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इस चरण में 37 लोकसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। यहां 3 से ज्यादा ऐसे उम्मीदवार हैं जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement