Advertisement

देश के पूर्व PM, कर्नाटक के पूर्व CM एचडी देवगौड़ा हैं सांसद, जेडीएस का गढ़ हासन लोकसभा सीट

हासन लोकसभा सीट फिलहाल जेडीएस का गढ़ है और बीते तीन चुनाव से लगातार देवगौड़ा यहां से जीत रहे हैं. इस सीट पर अब तक कुल 17 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 9 बार कांग्रेस, 3 बार जेडीएस को जीत मिली है.

एचडी देवगौड़ा (फाइल फोटो) एचडी देवगौड़ा (फाइल फोटो)
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

कर्नाटक की हासल लोकसभा सीट राज्य के दक्षिणी भाग में स्थित है. इस सीट से पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के संस्थापक एच. डी. देवगौड़ा सांसद हैं. राजधानी बेंगलुरु से 200 किलोमीटर की दूर पर बसे इस शहर में प्राचीन होयसल राजाओं के पुरातन स्थल मौजूद हैं. इस बार यह सीट लोकसभा चुनाव के लिए हुए कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन में जेडीएस के खाते में गई हैं, जहां से देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना को उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

हासन लोकसभा सीट फिलहाल जेडीएस का गढ़ है और बीते तीन चुनाव से लगातार देवगौड़ा यहां से जीत रहे हैं. इस सीट पर अब तक कुल 17 बार चुनाव हुए हैं जिनमें 9 बार कांग्रेस, 3 बार जेडीएस को जीत मिली है. इस सीट पर एक-एक बार भारतीय लोकदल और स्वतंत्र पार्टी ने भी चुनाव जीता है. इसके अलावा हासल लोकसभा सीट पर 3 बार जनता दल के उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की है.

यह सीट पहले मैसूर स्टेट में आती थी और तब इसे हासन चिकमंगलूर के नाम से जाना जाता था. 1957 में मैसूर स्टेट के अंतर्गत ही इस सीट को हासन के तौर पर पहचान मिली. इसके बाद 1974 में हासन सीट कर्नाटक का हिस्सा बन गई. इस लोकसभा सीट पर अकेले देवगौड़ा को 5 बार जीत मिली है. वह 2 बार जनता दल की टिकट से और तीन बार जेडीएस की टिकट से चुनाव जीत चुके हैं.

Advertisement

सामाजिक तानाबाना

हासल की कुल आबादी 20.16 लाख है जिसमें 15.61 लाख वोट शामिल है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 7.89 लाख पुरुष और 7.71 लाख महिला वोटर आते हैं. हासल लोकसभा सीट की 78 फीसदी जनता ग्रामीण क्षेत्र और 22 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र से आती है. इसके अलावा यहां की 20 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति वर्ग से है और 2 फीसदी के करीब आबादी अनुसूचित जनजाति वर्ग से है. हासल लोकसभा सीट के अंतर्गत 8 विधानसभा सीटें आती हैं.

2014 का जनादेश

बीते लोकसभा चुनाव में हासन सीट से जेडीएस उम्मीदवार एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस के ए. मंजू को एक लाख से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. इस चुनाव में देवगौड़ा को 5,09,841 वोट मिले थे जबकि मंजू को 4,09,379 मिले थे. साल 2014 में इस सीट पर 73 फीसदी मतदान हुआ और 11 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चुनाव में बीजेपी तीसरे स्थान की पार्टी थी और उसे करीब 1,65,688 वोट मिले थे. बीते लोकसभा चुनाव में हासन सीट से बसपा को 1.6 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 0.7 फीसदी वोट हासिल हुए थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

हासल लोकसभा सीट से देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (86) लोकसभा सांसद हैं. देवगौड़ा 1996-97 में देश के 11वें प्रधानमंत्री रह चुके हैं, साथ ही 1994-96 में वह कर्नाटक के 14वें मुख्यमंत्री भी रहे. वह 6 बार लोकसभा चुनाव भी जीते और देश के गृहमंत्री का पद भी संभाला. देवगौड़ा इस बार हासन से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे क्योंकि उन्होंने इस सीट से अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को जेडीएस उम्मीदवार घोषित किया है.  

Advertisement

संसद में देवगौड़ा के प्रदर्शन की बात करें तो वह लोकसभा की 331 में से 182 बैठकों में मौजूद रहें. इसके अलावा उन्होंने सदन की 20 चर्चाओं में हिस्सा भी लिया. वह अपनी सांसद निधि 25 करोड़ की 56 फीसदी राशि, मतलब करीब 14 करोड़ रुपये क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए खर्च कर चुके हैं. साल 2014 में दिए हलफनामे के मुताबिक देवगौड़ा के पास 4 करोड़ की संपत्ति है और उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement