Advertisement

ट्विटर पर उमर अब्दुल्ला से भिड़े गौतम गंभीर, कहा- पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरूरत

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बीच ट्विटर वार छिड़ गया है. गौतम गंभीर ने उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री वाले बयान पर करारा हमला बोला है. इस पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अब्दुल्ला ने भी पलटवार किया है. दोनों के बीच हुए ट्विटर वॉर को पढ़िए......

NC leader Omar Abdullah NC leader Omar Abdullah
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

हिंदुस्तान पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा हुआ है. हर कोई राजनीतिक बयानबाजी कर रहा है और जोड़तोड़ का काम भी जारी है. कोई राजनीतिक पार्टी ज्वॉइन कर रहा है, तो कोई पार्टी बदल रहा है. फिर चाहे कोई क्रिकेट का खिलाड़ी हो या फिर बॉलीवुड का स्टार. राजनीतिक बयानबाजी को हवा देने में सोशल मीडिया अहम भूमिका निभा रहा है. सार्वजनिक रूप से अपनी बात रखने के लिए सभी सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं.

Advertisement

हर किसी की अपनी विचारधारा और राजनीतिक नजरिया है. अब पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को ही देख लीजिए. दोनों ट्विटर पर ही भिड़ गए. दोनों के बीच ट्विटर वॉर शुरू हो गया. गौतम गंभीर ने जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री वाले बयान को लेकर उमर अब्दुल्ला पर हमला बोला, तो उन्होंने भी फौरन पलटवार कर दिया. इस दौरान उमर अब्दुल्ला ने भारतीय जनता पार्टी के गौतम गंभीर को नसीहत भी दे डाली.

हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पूर्व गौतम गंभीर ने उमर अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, 'उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए अगल प्रधानमंत्री चाहते हैं और मैं महासागरों में चलना चाहता हूं. उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं और मैं चाहता हूं कि सुअर हवा में उड़े. एक अलग प्रधानमंत्री की बजाय उमर अब्दुल्ला को थोड़ी नींद और इसके बाद एक कप कड़क कॉफी की जरूरत है. अगर इसके बावजूद वो समझ नहीं पाते हैं, तो उनको एक ग्रीन पाकिस्तानी पासपोर्ट की जरूरत है.'

Advertisement

आपको बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री और संविधान की मांग की थी. वहीं, गौतम गंभीर के इस हमले पर उमर अब्दुल्ला ने तुरंत पलटवार किया. साथ ही गौतम गंभीर को सिर्फ आईपीएल के बारे में ट्वीट करने की नसीहत दी.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गौतम गंभीर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'गौतम, मैंने ज्यादा क्रिकेट कभी नहीं खेला, क्योंकि मैं जानता था कि मैं क्रिकेट खेलने में ज्यादा अच्छा नहीं हूं. आप न जम्मू-कश्मीर के बारे में ज्यादा जानते हैं और न ही इसके इतिहास के बारे में जानते हैं. आप इसके इतिहास को आकार देने में जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस की भूमिका के बारे में भी ज्यादा नहीं जानते हैं. फिर भी आप अपनी अज्ञानता सबको दिखाने पर आमादा हैं.'

इसके अलावा अब्दुल्ला ने गौतम गंभीर से कहा कि आप जिसके बारे में ज्यादा जानते हैं, उसके बारे में अपनी बात रखिए और आईपीएल के बारे में ट्वीट कीजिए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान उमर अब्दुल्ला के जम्मू-कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री वाले बयान को लेकर हमला बोला था. साथ ही इस बयान पर कांग्रेस पार्टी से जवाब मांगा था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement