Advertisement

बीजेपी ने चुनाव आयोग से की दिग्विजय की शिकायत, मंदिर के बाहर बांटे 20 रुपये के नोट

भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह एक वीडियो में भिखारियों को कथित तौर पर पैसे देते हुए नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने शनिवार को चुनाव आयोग में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन की शिकायत की है.

दिग्विजय सिंह (फोटो- Reuters) दिग्विजय सिंह (फोटो- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह एक वीडियो में भिखारियों को कथित तौर पर पैसे देते हुए नजर आए. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने शनिवार को चुनाव आयोग में उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंधन की शिकायत की है.

वीडियो में भोपाल से लगभग 35 किलोमीटर दूर सीहोर के प्रसिद्ध चिंतामन गणेश मंदिर के बाहर दिग्विजय सिंह 20 रुपये के कुछ नोट महिला भिखारियों को देते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

मध्य प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष विजेश लुनावत ने आरोप लगाया कि ऐसा करके सिंह ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन किया है. लुनावत ने कहा कि  बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है कि उन्होंने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे बांटे.

उन्होंने दावा किया कि एक उम्मीदवार द्वारा मंदिर के बाहर पैसे बांटना जनप्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन है. इसलिए हमने सिंह के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.

उधर, कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने बीजेपी की शिकायत पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मंदिर के बाहर दान करने की शिकायत की है. ऐसी शिकायत तो केवल वे ही कर सकते हैं जो दान और धार्मिक कार्य में विश्वास नहीं करते हैं. यह धार्मिक होने का दावा करने वालों की छोटी सोच को दर्शाता है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement