Advertisement

लोकसभा चुनाव के लिए AAP उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने किए 31 वादे, जानिए क्या हैं ये...

आम आदमी पार्टी हर लोकसभा में अलग-अलग घोषणा पत्र जारी कर रही है. इसी क्रम में दिलीप पांडेय ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया.

AAP उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने किए 31 वादे AAP उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने किए 31 वादे
aajtak.in/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:39 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर राजनेता लोगों से तमाम तरह के वादे कर रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार दिलीप पांडेय ने जनता से 31 वादे किए हैं.

आम आदमी पार्टी हर लोकसभा क्षेत्र में अलग-अलग घोषणा पत्र जारी कर रही है. इसी क्रम में दिलीप पांडेय ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इसमें उत्तरी-पूर्वी दिल्ली से ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के अलावा सिग्नेचर ब्रिज के नजदीक पर्यटन स्थल बनाने का वादा तक किया गया है. वहीं दिलीप पांडेय ने अपने घोषणा पत्र में 31 वादे किए हैं, जो कि इस प्रकार है.

Advertisement

1. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में यमुना पार की सड़कों को बेहतर कर यातायात प्रबंधन को मजबूत किया जाएगा.

2. दिल्ली सरकार से तालमेल बैठाकर भजनपुरा से भोपुरा बॉर्डर तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा.

3. यमुना पार के क्षेत्र में गांवड़ी रोड, ब्रजपुरी रोड, करावल नगर रोड, बुराड़ी, 65 नंबर रोड (बाबरपुर), लोनी रोड, भलस्वा झील रोड, नेहरू विहार रोड की स्थिति को बेहतर कर वहां यातायात को सुगम बनाएंगे.

4. झरौदा पुस्ते के पास केंद्रीय विद्यालय का निर्माण करवाना.

5. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से तालमेल बैठाकर बुराड़ी से आईटीओ को जोड़ने वाली सड़क परियोजना को शुरू करवाना.

6. खजुरी गोल चक्कर, शास्त्री पार्क चौराहा, घोंडा चौक, सीलमपुर चौराहा, बुराड़ी मेन 100 फुटा रोड में यातायात प्रबंधन को दुरुस्त करना.

7. दिल्ली सरकार के साथ तालमेल बैठाकर उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सभी कच्ची कॉलोनियों में सीवर, नालियां और गलियां बनवाना.

Advertisement

8. बाबरपुर, सीमलमपुर, रोहतास नगर विधानसभा के लिए एक इनडोर/ऑउटडोर स्टेडियम का निर्माण करवाना.

9. चौथे फेस के मेट्रो का काम शुरू करवाना.

10. सिग्नेचर ब्रिज के आसपास के एरिया को उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जनता के घुमने-फिरने के लिए पर्यटन स्थल में तब्दील कराना.

11. दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा विवाद को दोनों राज्य सरकारों के जरिए संवाद के माध्यम से सुलझाना. वहां रह रहे लोगों को जीवन की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना.

12. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की दसों विधानसभाओं में पुस्तकालय और वाचनालय का निर्माण करवाना.

13. दिल्ली की राजकीय विश्वविद्यालय के साथ तालमेल बैठाकर दो नए कॉलेज (एक छात्राओं के लिए और एक सभी के लिए) का निर्माण कराना.

14. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दिल्ली की सरकार से तालमेल बैठाकर दो वर्ल्ड क्लास स्किल सेंटर बनवाना.

15. छात्रों के लिए करियर काउंसिल सेंटर शुरू कराना.

16. वायु प्रदूषण और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए राज्य एंव केंद्र सरकार से तालमेल बिठाकर यह सुनिश्चत करना की उत्तर-पूर्वी दिल्ली सबसे ग्रीन और सबसे क्लीन रहें.

17. युवाओं के लिए प्रशिक्षण और रोजगार केंद्र दसों विधानसभा में स्थापित करवाना.

18. दिल्ली की सरकार के जरिए किए जा रहे जनहित कामों के लिए डीडीए के सहयोग से जमीनें उपलब्ध करवाना. (जैसे मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल, अस्पताल)

19. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की बढ़ती आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक और बड़े अस्पताल और दिल्ली सरकार के जरिए संचालित पॉलिक्लीनिक का निर्माण करवाना.

Advertisement

20. दिल्ली जलबोर्ड और सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग से तालमेल बैठाकर विक्रेंदीत ट्रीटमेंट प्लांट बनाना और उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सूख चुकी वॉटर बॉडी को फिर से जीवित करना.

21. संसद में पूर्ण राज्य और सीलिंग के अलावा कई मुद्दों पर प्राइवेट बिल प्रस्तुत करना.

22. ऑउट कम बजट- दिल्ली सरकार के ऑउट कम तर्ज पर सांसद निधि को जनहित के कामों में लगाना.

23. दिल्ली में दिल्ली से बाहर आकर रह रहे लोगों के लिए शिक्षा, सुरक्षा और स्वाभिमान को सुरक्षित करना.

24. उत्तर पूर्वी दिल्ली के अंदर बढ़ते हुए अपराध के ग्राफ को नियंत्रित करना.

25. महिलाओं की सूरक्षा को विशेष ध्यान देते हुए गैर सरकारी संस्थाओं से तालमेल बैठाकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में वार्ड स्तर पर नागरिक सुरक्षा समितियां स्थापित कराना. जिसमें बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं की सुरक्षा बेहतर होगी.

26. दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए एक सिंगल विंडो उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा में समस्या केंद्र स्थापित करना.

27. एमसीडी के माध्यम से उत्तर-पूर्वी दिल्ली की साफ सफाई कराना. डोर टू डोर कूड़ा इकठ्ठा करने के लिए बैटरी वाहन मुहैया कराना और DUSIB के माध्यम से जेजे क्लस्टर को 100 फीसदी ओडीएफ बनाना.

28. नए पार्कों और बारात घरों का निर्माण कराना. विकेंद्रीकृत ठोस कूड़ा प्रबंधन के लिए एमसीडी के माध्यम से सेनिटेशन स्थापित करना.

Advertisement

29. पथ विक्रेताओं का दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और एमसीडी से तालमेल बैठाकर व्यवस्थित तरीके से प्रबंधन करवाना.

30. दिल्ली के अंदर सीलिंग से परेशान भाईयों की आवाज संसद में बुलंद करना और पूर्ण राज्य बनने पर संसद से कानून बनवाकर सीलिंग बंद करवाना.

31. दिल्ली सरकार, डीडीए और एमसीडी से तालमेल बैठाकर ऑटो स्टेंड का निर्माण करवाना.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement