
पूर्वोत्तर भारत में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शासित राज्य मणिपुर में बीजेपी की नजर दोनों संसदीय सीटों पर कब्जा जमाने की होगी. हालांकि आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है और बीजेपी इस बार यहां से कमल खिलाने चाहेगी. लोकसभा के पहले चरण के तहत गुरुवार को यहां पर मतदान कराया गया.
शुरुआत में मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही, बाद में यहां भी वोटिंग करने वालों की संख्या बढ़ने लग गई. आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र में भी आज मतदान कराया गया और शाम 5 बजे तक यहां पर 78.2 फीसदी मतदान हुआ. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी.
मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. यहां पर 3 बजे तक 68.90 फीसदी मतदान हो चुका है. इससे पहले दोपहर 1 बजे तक 53.44 फीसदी और 11 बजे तक 35.03% मतदान हुआ था.
मणिपुर में 19,59,429 मतदाता हैं जिसमें 10,10,618 मतदाता आउटर मणिपुर से हैं इनमें से 4,95,583 पुरुष मतदाता और 5,15,022 महिला मतदाता शामिल हैं. आउटर मणिपुर के तहत 28 विधानसभा सीट आती है, जिसमें 7 विधानसभा थोउबल जिले में पड़ता है और इसका ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी क्षेत्र में आता है. इस संसदीय सीट पर 1,562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिसमें 227 संवेदनशील है और 171 अति संवेदनशील बूथ हैं.
इसे भी पढ़ें--- लोकसभा चुनाव 2019 LIVE: सत्ता का रण, पहला चरण, 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग
मतदाताओं के लिए पिक एंड ड्रॉप
चुनाव आयोग पहली बार मूक-बधिर और नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा के लिए मुफ्त में पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दे रहा है. इस संसदीय सीट पर आयोग की सूची में 3,176 मतदाता निर्बल हैं. सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की 90 कंपनियों को तैनात किया गया है. मणिपुर में 2 लोकसभा क्षेत्र है जिसमें आउटर मणिपुर में आज गुरुवार को मतदान कराया जा रहा है, जबकि इनर मणिपुर में 18 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा.
आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर 8 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के होलेम शोखोपाओ मैट (बैंजैमिन), कांग्रेस के जेम्स, नगा पीपुल्स फ्रंट के लोर्हो एस फोज और एनसीपी के अंगम कारुंग कोल के बीच है. मतदान को देखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है.
आउटर मणिपुर में पहली बार साल 1951 में लोकसभा चुनाव हुए थे. इस सीट पर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अब तक हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 9 बार जीत दर्ज कर चुकी है. इसके अलावा सीपीआई, एनसीपी, एसपी और निर्दलीय प्रत्याशी भी इस सीट पर जीतते आए हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस के थांगसो बाइटे को जीत मिली थी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर.