Advertisement

NEWSWRAP: PM मोदी के रोड शो में उमड़ा हुजूम, कल नामांकन, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को वाराणसी में भव्य रोड शो किया. उनके रोड शो में बीजेपी के कई दिग्गज पहुंचे. वहीं, वाराणसी से कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार को ऐलान करके प्रियंका के यहां से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया.

मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पीएम मोदी मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते पीएम मोदी
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के बीएचयू पहुंचे. यहां उन्होंने मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों का अभिवादन किया. इसके बाद उनके रोड शो की शुरुआत हुई. वहीं, बनारस से कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है. इस तरह प्रियंका गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया. एक क्लिक में पढ़ें गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

1- बनारस में PM मोदी का भव्य रोड शो, BJP के दिग्गज शामिल  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी के बीएचयू पहुंचे और मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों का अभिवादन किया और फिर गाड़ी में सवार होकर रोड शो शुरू कर दिया. पीएम मोदी के रोड शो में लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पहुंच और पीएम मोदी के रोड शो में शामिल हुए. इस रोड शो में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र पांडेय और जेपी नड्डा भी पहुंचे हुए हैं.

2- कांग्रेस ने 2022 के लिए बचा लिया प्रियंका का ट्रंप कार्ड, फिलहाल प्रचार पर फोकस

प्रियंका गांधी की राजनीतिक एंट्री के साथ ही उनके चुनावी मैदान में उतरने को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे. वाराणसी लोकसभा सीट पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने गुरुवार को अजय राय को उम्मीदवार बनाकर प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने के सारे कयासों पर ब्रेक लगा दिया है. हालांकि प्रियंका के रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, फूलपुर और वाराणसी सीटों में से किसी एक पर चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोर-शोर से थीं

Advertisement

3- समुद्र की सुरंग से जाएगी बुलेट ट्रेन, देश में पहली बार होगा ऐसा

राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिटेड (NHSRCL) ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्‍ट के तहत अंडर सी टनल (समुंद्र के अंदर के टनल ) के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. यह भारत का पहला अंडर सी टनल है.  बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के लिए यह टनल 7 किलोमीटर में बनाया जाएगा. यह टनल ठाणे क्रीक इलाके में होगा. 

4- Tik Tok से बैन हटा, लेकिन अब भी डाउनलोड के लिए नहीं है उपलब्ध

Tik Tok से बैन हटा लिया गया है, लेकिन अब भी ये ऐप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. हफ्ते भर इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से बैन रखा गया था. हालांकि इस ऐप को अब भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना होगा.

5- दिल्ली में भारी आंधी-तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने चेताया

दिल्ली में गुरुवार को भारी आंधी-तूफान की आशंका जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है. गुरुवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन के औसत तापमान से 5 डिग्री ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुमान में बताया गया है कि गुरुवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जा सकता है. सुबह में आर्द्रता (उमस) 58 प्रतिशत तक दर्ज की गई. दिल्ली में पिछले कुछ दिन से काफी तेज गर्मी पड़ रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement