
मणिपुर में रैली संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीयत ठगी की थी. मणिपुर में उनकी सरकार जब थी तो उन्होंने चौकीदारों तक को नहीं छोड़ा. चौकीदार क्वार्टर स्कैम जो कर सकते हैं, वो आपके हितों की रक्षा कैसे कर सकते हैं. यहां के कांग्रेस नेता चौकीदारों के क्वार्टर हड़प जाते हैं और दिल्ली में उनके नामदार देश की सुरक्षा से जुड़े सौदों में दलाली खाते हैं. बता दें कि मणिपुर की दो लोकसभा सीटों के लिए 11 और 18 अप्रैल को मतदान होना है.
मोदी ने कहा कि मध्यम वर्ग ईमानदार होता है, कानून का पालन करने वाला होता है. मध्यम वर्ग छोटे-मोटे हर टैक्स भरता है. उसी को खत्म कर दोगे तो देश का भला कैसे करोगे. कांग्रेस के लिए सत्ता पैसा कमाने का माध्यम होता है.
हमारे लिए सत्ता सेवा करने का माध्यम है. मोदी ने तंज कसा कि कांग्रेस ने नार्थ ईस्ट में भी बहुत से खेल खेले हैं और वो खेल आपकी जिंदगियों से खेले हैं. कांग्रेस और उनके साथी चुनाव में ही यहां दिखाई देते हैं. चुनाव बाद गायब हो जाते हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों के साथ खड़ी है जो जम्मू-कश्मीर के लिये अलग प्रधानमंत्री चाहते हैं
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर