Advertisement

LIVE: बिहार में NDA का क्लीन स्वीप, झारखंड में कांग्रेस दे रही कड़ी टक्कर

बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान हुआ. इस दौरान सभी सात चरणों में औसत 57.46 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया. झारखंड की बात करें तो वहां कुल 14 सीटों में से एनडीए के खाते में 12 से 14 सीटें आने का अनुमान है. राज्य में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है.

वोटों की काउंटिंग शुरू वोटों की काउंटिंग शुरू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

बिहार (Bihar) की 40 सीटों पर किस पार्टी की जीत होगी, इसका फैसला अगले कुछ घंटे में हो जाएगा. Exit Poll के मुताबिक इस बार यहां महागठबंधन की हार होती दिख रहा है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और BJP गठबंधन जीतता दिख रहा है. झारखंड की बात करें तो वहां कुल 14 सीटों में से एनडीए के खाते में 12 से 14 सीटें आने का अनुमान है. राज्य में मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.

Advertisement

LIVE UPDATES

-हम के प्रमुख जीतन राम मांझी भी गया सीट से एनडीए प्रत्याशी विजय मांझी से 27 हजार से अधिक मतों से पिछड़े हुए हैं. जन अधिकार पार्टी के प्रमुख राजेश रंजन भी मधेपुरा से पिछड़ते हुए तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. जबकि विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी भी खगड़िया से प्रारंभिक रूझानों में पिछड़ते जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि इस चुनाव में कांग्रेस, राजद, हम, रालोसपा सहित कई छोटी पार्टियों ने राजग से मुकाबले के लिए महागठबंधन बनाया था.

-रविशंकर प्रसाद ने कहा, "एनडीए विकास के मुद्दे पर लड़ाई लड़ रही थी, जबकि महागठबंधन अवसरवादी था. गठबंधन में सारे अवसरवादी नेता एक हो गए थे, जिसे जनता ने नकार दिया." रविशंकर ने इस जीत के लिए एनडीए की एकजुटता को प्रमुख बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन के बावजूद बीजेपी का प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है. उल्लेखनीय है कि रविशंकर प्रसाद के मुकाबले महागठबंधन ने कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को चुनावी मैदान में उतारा था. पार्टी से निकाले जाने का लंबे अरसे तक इंतजार करने के बाद सिन्हा टिकट न मिलने को संकेत मानते हुए चुनाव से कुछ ही दिनों पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Advertisement

-बिहार की राजधानी पटना के पटना साहिब लोकसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद रुझानों में फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा से 1.20 लाख मतों से बढ़त बना ली है. निर्णायक बढ़त मिलते ही उनके पटना स्थित आवास पर जश्न मनने लगा है. बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके आवास पर पहुंचकर ढोल-नगाड़ों के बीच भांगड़ा किया और एक-दूसरे को अबीर लगाकर बधाई दी. इस बीच, रविशंकर प्रसाद ने एनडीए की मिल रही बढ़त पर कहा कि यहां आशा और अवसरवाद के बीच लड़ाई थी. जनता ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है और एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने को तैयार है.

-बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल कई दलों के प्रमुख नेता प्रारंभिक रुझानों में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के जीतन राम मांझी जहां गया से पिछड़ रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा दोनों सीटों काराकाट और उजियारपुर से पीछे चल रहे हैं. इस चुनाव में रालोसपा अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा काराकाट और उजियारपुर से महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. राज्य निर्वाचन विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कुशवाहा काराकाट सीट से एनडीए के प्रत्याशी महाबली सिंह से करीब 10000 से ज्यादा मतों से पीछे चल रहे हैं, वहीं उजियारपुर में वह एनडीए प्रत्याशी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यांनद राय से 30 हजार से ज्यादा मतों से पीछे चल रहे हैं.

Advertisement

-बेगूसराय में चुनावी रुझानों के बीच भाजपा और सीपीआई समर्थकों में हिंसक झड़प.  एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक की घटना. सीपीआई के जिला कार्यालय के सामने हुई घटना. बताया जाता है कि गिरिराज सिंह की बढ़त के बाद सीपीआई ऑफिस के कुछ दूर भाजपा के उत्साहित कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे थे, इसी दौरान दोनों समर्थकों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई है. दोनों के समर्थक एक दूसरे पर रोड़ेबाजी की जिसके बाद एसपी मौके पर पहुंचे हैं. काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच रही है.

-वैशाली से rjd प्रत्याशी रघुवंश सिंह 2 लाख वोट से पीछे. वैशाली लोकसभा क्षेत्र से LJP की वीणा देवी को 420342 वोट मिले जबकि रघुवंश सिंह को 218911 वोट मिले हैं. वीणा देवी 201431 वोट से आगे हैं.

-सत्तारूढ़ एनडीए झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में से 11 पर आगे चल रहा है, जबकि विपक्षी गठबंधन यहां से पिछड़ता हुआ दिख रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन भाजपा के सुनील सोरेन से 17,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री और जीवीएम-पी के अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी भाजपा की अन्नपूर्णा देवी से 70,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी से भाजपा उम्मीदवार अर्जन मुंडा कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से 600 से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा कांग्रेस के गोपाल साहू से 50,000 वोटों से आगे चल रहे हैं. रांची में भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ 50,000 मतों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement

-झारखंड में बीजेपी ने काफी अच्छी बढ़त बना ली है. यहां बीजेपी 11 और कांग्रेस मात्र 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि आजसू 1 सीट पर आगे है.

-गिरिराज सिंह ने बढ़त बनाने के बाद ट्वीट कर लिखा, "वंशवाद, क्षेत्रवाद ,जातिवाद और छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को देश ने सिरे से नकार दिया. सबका साथ सबका विकास. मोदी है तो मुमकिन है." 'बिहार के लेनिनग्राद' व 'लिटिल मस्को' जैसे नामों से जाने जाना वाले बेगूसराय को इस चुनाव में देश की 'हॉट' सीटों में से एक माना जा रहा है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने वामपंथी दलों के साझा उम्मीदवार के तौर पर जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व नेता कन्हैया कुमार को इस सीट से चुनाव मैदान में उतारा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने शीर्ष फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अपना दांव खेला था. राजद ने अपने पुराने उम्मीदवार तनवीर हसन को एक बार फिर चुनावी मैदान में इस हॉट सीट पर उतारकर मुकाबले को रोचक बना दिया था.

-इस लोकसभा चुनाव में बिहार की बेगूसराय लेाकसभा सीट देशभर में चर्चित सीट रही है. मतगणना के दिन गुरुवार को बेगूसराय सीट पर शुरुआती रुझान में एनडीए के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वामपंथी दलों के साझा प्रत्याशी कन्हैया कुमार से 60 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना ली है.  इधर, बढ़त बनाने के बाद केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि देश की जनता ने छद्म धर्मनिरपेक्षता की राजनीति करने वाले को सिरे से नकार दिया.

Advertisement

-अब तक प्राप्त रुझानों के मुताबिक बिहार में बीजेपी 30 और आरजेडी 6 सीटों पर आगे है. यहां एनडीए और गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है. मधेपुरा में तीसरे राउंड तक काउंटिंग में 31500 मतों से जदयू के दिनेश चंद्र यादव ने राजद के शरद यादव पर बढ़त बनाई.

-लोकसभा चुनाव की बिहार की 40 सीटों की मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे शुरू हो गई. राज्य के 33 मतगणना केंद्रों पर शुरू हुई मतगणना को लेकर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा चुनाव की मतगणना के साथ-साथ नवादा और डिहरी विधानसभा उपचुनाव के मतों की गिनती भी गुरुवार को ही हो रही है. बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने बताया कि मतगणना के लिए केंद्रों पर 125 काउंटिंग ऑब्जर्वर और करीब 17 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 40 लोकसभा क्षेत्रों के 243 विधानसभा क्षेत्रों में डाले गए वोटों की गिनती अलग-अलग 287 हल में की जाएगी. मतगणना की शुरुआत सर्विस वोटरों के मतों की गिनती के साथ शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सभी मतगणना केंद्रों पर तीन स्तर की सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. गुरुवार को इस मतगणना के बाद कुल 626 प्रत्याशियों का फैसला हो जाएगा. इनमें 570 पुरुष और 56 महिलाएं हैं. इनमें कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता शामिल हैं. इधर, मतगणना को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी विशेष व्यवस्था की गई है.

Advertisement

-लोकसभा चुनाव के लिए 542 संसदीय सीटों पर हुए सात दौर के मतदान के बाद गुरुवार को सुबह आठ बजे मतगणना आरंभ हो गई. मतगणना के आधार पर चुनाव मैदान में डटे 8,000 से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदान वाली सभी लोकसभा सीटों के लिए बनाए गए मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती का काम निर्धारित समय पर, सुबह आठ बजे शुरू हो गया. सात चरण की मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतदान में प्रयुक्त ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को मतदान केंद्रों से मतगणना स्थलों तक पहले ही सुरक्षित पहुंचाया जा चुका था. चुनाव आयोग ने 10 मार्च को लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया था.

- झारखंड में 14 लोकसभा सीटों के लिए सभी 24 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू होगी. मतगणना और रिजल्ट की घोषणा में इस बार कुछ घंटे की देरी हो सकती है क्योंकि हरेक लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम के आंकड़ों के साथ वीवीपैट पर्ची का मिलान होगा.

- चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि राजनीतिक और सामाजिक कारणों से दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, रांची और जमशेदपुर को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. वहां पर ज्यादा सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. मतगणना के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. राज्य में चार चरणों में मतदान शांतिपूर्ण रहा था. राज्य में लोकसभा की 14 सीटों के लिए मुकाबले में 25 महिलाओं सहित 229 उम्मीदवार हैं.

Advertisement

57.46 फीसदी मतदान

बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों में मतदान हुआ. इस दौरान सभी सात चरणों में औसत 57.46 फीसदी मतदाताओं ने वोट दिया. इसमें 55.26 प्रतिशत पुरुष मदाताओं ने अपनी भगीदारी निभाई, जबकि 59.92 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. बिहार राज्य निर्वाचन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार में 57.6 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था.

चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें और अंतिम चरण में सर्वाधिक मतदान राजमहल में 71.69 प्रतिशत हुआ. इसके बाद दुमका और गोड्डा में क्रमश: 70.37 प्रतिशत और 71.10 प्रतिशत हुआ. यहां 6,258 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया. राजमहल और दुमका संसदीय सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं.

दिग्गज राजनेताओं में राजमहल संसदीय सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विजय हंसदा, बीजेपी से हेमलाल मुर्मू और दुमका सीट पर झामुमो के शिबू सोरेन और बीजेपी के सुनील सोरेन शामिल हैं. गोड्डा सीट पर झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) के प्रदीप यादव का मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद निशिकांत दुबे से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement