Advertisement

BJP-TMC में कांटे की टक्कर, मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी का वोट शेयर  41-41 फीसदी तक रह सकता है जबकि यूपीए को 7 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.  वहीं सीपीएम-सीपीआई और अन्य को  5 से 6 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

मतदान की फाइल फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव) मतदान की फाइल फोटो (इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

पश्चिम बंगाल की अलग अलग सीटों पर मतगणना स्थल पर सुरक्षा के चुस्त इंतजाम किए गए हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जारी सर्कुलर के बाद बंगाल के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई. 

BJP-TMC में कांटे की टक्कर, मतगणना स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वहीं राज्य में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस  (टीएमसी) को महज 19 से 22 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. कांग्रेस को बंगाल में सिर्फ एक सीट मिलने का अनुमान है. वहीं राज्य में करीब 34 सालों तक सत्ता चलाने वाली सीपीएम और सीपीआई को महज एक सीट मिलती दिख रही है. हमारे एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी का वोट शेयर  41-41 फीसदी तक रह सकता है जबकि यूपीए को 7 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.  वहीं सीपीएम-सीपीआई और अन्य को  5 से 6 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

Advertisement

19 मई को कई हिंसक घटनाओं के बीच बंगाल का संसदीय चुनाव निपट गया. विपक्षी पार्टियों के कई पोलिंग एजेंटों को पीटा गया और लोकसभा के सातवें और अंतिम चरण की नौ सीटों और विधानसभा की चार सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद कई कार्यकर्ताओं के घरों और गाड़ियों पर हमला किया गया.

तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रविवार रात माथुरपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सागर विधानसभा क्षेत्र में दो बीजेपी कार्यकर्ताओं चंदेल मंडल और नंतू बेरा की कथित तौर पर पिटाई कर दी और दोनों को सागर ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से दो घायलों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और जांच जारी है. एक स्थानीय बीजेपी नेता ने कहा कि एक बीजेपी कार्यकर्ता के पिता पर दमदम क्षेत्र में चाकू से हमला किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement