Advertisement

दूसरा चरणः कांग्रेस की लिस्ट में सबसे ज्यादा धनकुबेर, 417 करोड़ तक संपत्ति

दूसरे चरण के प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा अमीर एच. वसंताकुमार हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 417 करोड़ रुपये घोषित की है. वसंताकुमार तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि दूसरे और तीसरे सबसे अमीर उम्मीदवार भी कांग्रेस पार्टी के टिकट पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.

दूसरे चरण में तीन सबसे बड़े धनवान प्रत्याशी कांग्रेस से हैं दूसरे चरण में तीन सबसे बड़े धनवान प्रत्याशी कांग्रेस से हैं
आनंद पटेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 का पहला चरण पूरा होने के बाद अब मतदान प्रक्रिया दूसरे चरण की तरफ बढ़ रही है, जिसके तहत 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होना है. इन सभी सीटों के प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया के बाद अब पूरी तरह से प्रचार में जुटे हैं. प्रत्याशियों ने नामांकन करते वक्त अपनी संपत्ति का जो ब्योरा दिया है, उसके हिसाब से सबसे धनवान कैंडिडेट कांग्रेस पार्टी के हैं.

Advertisement

दूसरे चरण के प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा अमीर एच. वसंताकुमार हैं, जिन्होंने अपनी संपत्ति 417 करोड़ रुपये घोषित की है. वसंताकुमार तमिलनाडु की कन्याकुमारी सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी ही काबिज हैं, जिनका नाम उदय सिंह है. उदय सिंह बिहार की पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने अपनी 341 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

पहले और दूसरे नंबर की तरह ही तीसरे नंबर पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी ही विराजमान हैं, जिनका नाम डीके सुरेश है. डीके सुरेश कर्नाटक की बेंगलुरु ग्रामीण सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और उन्होंने 338 रुपये की संपत्ति घोषित की है.

27 फीसदी प्रत्याशियों की संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा

Advertisement

चुनाव पर नजर रखने वाली संस्था एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने प्रत्याशियों द्वारा दिए गए हलफनामों का मूल्यांकन किया है. एडीआर ने दूसरे चरण के लिए चुनाव लड़ रहे 1644 में 1590 प्रत्याशियों के दस्तावेजों के आधार पर बताया है कि करीब 27 फीसदी यानी 423 प्रत्याशियों की संपत्ति 1 करोड़ या उससे ज्यादा है.

बड़ी पार्टियों के करोड़पति प्रत्याशी

एडीआर के मुताबिक, कांग्रेस के 53 में से 46 प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की घोषित की है. जबकि बीजेपी के 51 में 45 प्रत्याशियों ने अपनी संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है. डीएमके के 24 में से 23, एआईएडीएमके के सभी 22 प्रत्याशी और बीएसपी के 80 में से 21 प्रत्याशियों की संपत्ति की कीमत 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस तरह लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत संपत्ति करीब 3 करोड़ 90 लाख है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इसमें असम-5, बिहार-5, छत्तीसगढ़-3, जम्मू कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु-39, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3 और पुडुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement