Advertisement

16 चुनाव हार चुके बाबा फक्कड़ मैदान में, हेमा मालिनी को दे रहे हैं टक्कर

मथुरा में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार की जाती है. यहां पर बीजेपी की ओर से हेमा मालिनी हैं तो उनको चुनौती देने के लिए 12 अन्य उम्मीदवार हैं.

बाबा फक्कड़ सिंह (फोटो-  ANI) बाबा फक्कड़ सिंह (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा में गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मथुरा लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार की जाती है. यहां पर बीजेपी की ओर से हेमा मालिनी हैं तो उनको चुनौती देने के लिए 12 अन्य उम्मीदवार हैं. एक ओर जहां सबकी नजर इस सीट पर हेमा मालिनी पर है तो वहीं 16 बार चुनाव हार चुके फक्कड़ बाबा भी मैदान में हैं. वह 17वीं बार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

76 साल के बाबा फक्कड़ सिंह अब तक 16 चुनावों में हार का सामना कर चुके हैं और 17वीं बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मथुरा लोकसभा सीट से मैदान में हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाबा फक्कड़ सिंह ने कहा कि मेरे गुरुजी ने मुझे चुनाव में उतरने का आदेश दिया है. बाबा फक्कड़ सिंह के मुताबिक उनके गुरुजी ने कहा कि वह अपना 20वां चुनाव जीतेंगे. बाबा फक्कड़ सिंह ने कहा कि मुझे लगातार हार से डर नहीं लगता है.

विधानसभा और लोकसभा के 8-8 चुनाव हार चुके बाबा फक्कड़ आगे कहते हैं कि मथुरा में सिर्फ एक ही मुद्दा है. यहां खारा पानी सबसे बड़ी समस्या है. मैं मथुरा को इससे निजात दिलाना चाहता हूं. बाबा फक्कड़ सिंह की हर चुनाव में जमानत जब्त हो चुकी है.

Advertisement

कानपुर के बिठूर में जन्मे सिंह 11 वर्ष की उम्र में बतौर तपस्वी बनकर मथुरा आए. उन्होंने कहा कि उनके परिवार ने बिठूर वापस बुलाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वह उनकी बात नहीं माने. वह मथुरा को छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं. सिंह का मानना है अगले 5 साल में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

बता दें कि मथुरा में लड़ाई त्रिकोणीय है. यहां पर बीजेपी की हेमा मालिनी, कांग्रेस के महेश पाठक और सपा-बसपा-आरएलडी प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह के बीच मुकाबला है. बाबा फक्कड़ सिंह ने इस चुनाव में अपनी संपत्ति 12 हजार रुपये घोषित की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement