Advertisement

कांग्रेस के एग्जिट पोल में भी यूपीए से आगे निकल गया एनडीए, 35 सीटों का अंतर

बीजेपी 200 से नीचे सिमट जाएगी और एनडीए 230 सीटों पर रूक जाएगा, जबकि अकेले कांग्रेस 140 सीटों पर जीत सकती है. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सर्वे में यूपीए 195 से अधिक सीटें जीत रहा है.

Lok Sabha Chunav 2019 Lok Sabha Chunav 2019
मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

एग्जिट पोल के अनुमानों को लेकर बीजेपी में जश्न का माहौल है तो विपक्ष इसे नकार रहा है. इस बीच कांग्रेस का अपना एग्जिट पोल सामने आया है. इसके मुताबिक, बीजेपी 200 से नीचे सिमट जाएगी और एनडीए 230 सीटों पर रुक जाएगा, जबकि कांग्रेस अकेले 140 सीटों पर जीत दर्ज सकती है. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि पार्टी के सर्वे में यूपीए 195 से अधिक सीट जीत रहा है.

Advertisement

पार्टी के इस आंतरिक सर्वे के हिसाब से कांग्रेस को उम्मीद है कि यूपीए तमिलनाडु, केरल और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, झारखंड और हरियाणा में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस का मानना है कि यूपीए बिहार में 15, महाराष्ट्र में 22-24, तमिलनाडु में 34, केरल में 15, गुजरात में 7, कर्नाटक में 11-13, पश्चिम बंगाल में 2, मध्य प्रदेश में 8-10, हरियाणा में 5-6, राजस्थान में 6-7 सीटें जीतेगी.

इसके अलावा यूपीए उत्तर प्रदेश में 5, दिल्ली में 2, पंजाब में 9, चंडीगढ़ की सीट, छत्तीसगढ़ में 9, ओडिशा में 2, तेलंगाना में 2, जम्मू एवं कश्मीर में 2, हिमाचल प्रदेश में एक, गोवा में एक, झारखंड में 5, उत्तराखंड में 2, पूर्वोत्तर के राज्यों में 9-10, असम में 6, अरुणाचल प्रदेश में एक, मेघालय में 2 और नगालैंड में 1 सीट पर जीत दर्ज करेगी.

Advertisement

दक्षिण भारत से कांग्रेस को बड़ी उम्मीद

कांग्रेस ने यह आंकड़े देश के अलग-अलग चुनाव क्षेत्रों में मौजूद अपने 260 पर्यवेक्षकों, राज्य के प्रभारियों और स्थानीय नेताओं से इकट्ठा किए हैं. कांग्रेस को दक्षिण भारत से अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है, जबकि उत्तर भारत में उसे पिछली बार से अच्छा प्रदर्शन करने का अनुमान है.

बहुमत से 40 सीट दूर रहेगा एनडीए

कांग्रेस के सर्वे में एनडीए बहुमत के आंकड़े को नहीं छू रहा है. बीजेपी को 200 से कम सीटें मिल रही है, जबकि एनडीए 230 सीट जीत सकता है. यानी बहुमत के आंकड़े से 40 सीट कम.

राहुल ने कार्यकर्ताओं से की अपील

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ईवीएम पर मचे बवाल के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा, 'अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. सतर्क और चौकन्ना रहें. डरे नहीं. आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं. फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी.'

आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल

आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 339-365 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यूपीए को 77-108 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को 10-16 सीटें मिल रही हैं जबकि अन्य को 59-79 सीटें मिलने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement