
राहुल गांधी के आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपने घर पर मंगलवार सुबह बैठक की. इस बैठक में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और गोपाल राय भी शामिल हुए. करीब 2 घंटे चली बैठक में गठबंधन को लेकर मंथन हुआ. इस दौरान पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजय सिंह को कांग्रेस से बातचीत के लिए नियुक्त किया है. बैठक के बाद आज तक से संजय सिंह ने खास बातचीत की. संजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने ट्वीट करके गठबंधन की मंशा जाहिर की है, लेकिन ट्विटर पर गठबंधन की बातें नहीं होती हैं.
इधर, बैठक में शामिल आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय अब भी कांग्रेस पर हमला करते नज़र आ रहे हैं. बैठक ख़त्म होंने के बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ मिलाकर 18 सीटें हैं. कांग्रेस कह रही है कि इनमें 3 सीटें कांग्रेस को जीतने दो, 4 सीट आम आदमी पार्टी जीत ले और 11 सीटें भाजपा को जीतने दें. हम भाजपा को एक भी सीट नहीं देना चाहते. यहां आकर बात अटक गयी है. आखिर कांग्रेस भाजपा को 11 सीटों पर क्यों जिताना चाहती हैं?'
आगे संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे कांग्रेस से बातचीत करने के लिए आधिकारिक तौर पर नियुक्त किया है. अब कांग्रेस को तय करना है कि कौन उनकी तरफ से गठबंधन पर बातचीत करेगा. इसके अलावा संजय सिंह से पूछा गया कि क्या कांग्रेस को कोई प्रस्ताव आम आदमी पार्टी ने भेजा है? उन्होंने जवाब में कहा कि कल कांग्रेस की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव था, अब उनको तय करना है.
आम आदमी पार्टी बातचीत के लिए तैयार है
संजय सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन बीजेपी तभी रुकेगी जब उसकी लोकसभा सीट के नंबर कम किए जाएं. आम आदमी पार्टी, जेजेपी और कांग्रेस का गठबंधन हरियाणा से लेकर दिल्ली में होता है तो साफ संदेश जाएगा कि नरेंद्र मोदी सत्ता में नही आएंगे. इसलिए हम कांग्रेस से बातचीत के लिए तैयार हैं. संजय सिंह से जब पूछा गया कि आम आदमी पार्टी के हरियाणा में सीट मांगने से गठबंधन का मामला बिगड़ तो नहीं जाएगा? इस पर संजय सिंह ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि कैसे अटक जाएगा, कैसे बिगड़ जाएगा. इतनी बात राहुल गांधी को समझ नहीं आती है कि हरियाणा में भी बीजेपी को रोका जा सकता है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर