Advertisement

ममता का पीएम मोदी को जवाब- रसगुल्ले और उपहार मिला होगा, लेकिन वोट नहीं मिलेगा

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जवाब दिया है. ममता ने कहा कि हम रसगुल्ले और उपहार के साथ मेहमानों का स्वागत करते हैं, लेकिन एक भी वोट (भाजपा को) नहीं दिया जाएगा.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:04 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जवाब दिया है. ममता ने कहा कि हम रसगुल्ले और उपहार के साथ मेहमानों का स्वागत करते हैं, लेकिन एक भी वोट (भाजपा को) नहीं दिया जाएगा. हालांकि ममता बनर्जी ने अपने जवाब में पीएम मोदी का नाम नहीं लिया. बता दें कि पीएम मोदी ने बुधवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को दिए एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़ी अनसुनी बातें बताई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उन्हें हर साल कुर्ते और मिठाईयां भेजा करती हैं.  

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि विशेष अवसरों पर मेहमानों का अभिवादन करना बंगाल की संस्कृति है. हालांकि, उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के लिए मतदान की संभावनाओं से इनकार कर दिया. ममता बनर्जी ने ये बातें हुगली के सेरामपुर में एक चुनावी रैली में कही.

क्या कहा था पीएम मोदी ने

अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में पीएम मोदी ने लोग हैरान हो जाएंगे,  ये चुनाव का मौसम है मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए, लेकिन ममता बनर्जी हर साल मुझे गिफ्ट भेजती हैं. वो आज भी मुझे एक या दो कुर्ते भेजती हैं.

पीएम मोदी ने अक्षय कुमार के साथ बातचीत में कहा कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हर साल नई तरह की मिठाई भेजती हैं. जब ममता दीदी को इसके बारे में मालूम पड़ा तो वो भी साल में एक या दो बार मिठाई भेजना शुरू कर दीं.

Advertisement

इस इंटरव्यू के बाद पीएम मोदी बंगाल में अपनी एक रैली में एक बार फिर ममता बनर्जी पर हमला बोले. उन्हें स्पीडब्रेकर दीदी और स्टीकर दीदी जैसे नामों से ममता बनर्जी को संबोधित किया.

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर राहुल गांधी का हमला

पीएम मोदी के इंटरव्यू पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हमला बोला. राहुल गांधी ने हमला करने के लिए शायराना अंदाज अपनाया. उन्होंने ट्वीट किया, 'हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती. जनता के सामने, चौकीदार...मक्कारी नहीं चलती.' इसके साथ ही राहुल गांधी ने 'हैशटैग चौकीदार चोर है' का भी इस्तेमाल किया है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement