Advertisement

चुनावी मैदान में आते ही AAP के राघव चड्ढा को मिलने लगे शादी के प्रपोजल

दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी राघव चड्ढा को सोशल मीडिया के जरिए शादियों के ढेर सारे प्रस्ताव मिल रहे हैं. जब से आम आदमी पार्टी ने अपने युवा नेता राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है तब से उनके टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और वॉट्सएप पर शादियों के प्रस्ताव की भरमार लग गई है.

राघव चड्ढा (फोटो-ट्विटर) राघव चड्ढा (फोटो-ट्विटर)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही अलग-अलग रंग दिखाई देने लगे हैं. कोई टिकट मिलने से खुश है तो कोई टिकट कटने से दुखी. लेकिन लोकसभा चुनाव में का एक उम्मीदवार ऐसा भी है जिसे सांसदी का टिकट मिलते ही शादी के लिए इतने प्रस्ताव आने लगे कि वह परेशान हो गया है.

दक्षिणी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के युवा प्रत्याशी राघव चड्ढा को सोशल मीडिया के जरिए शादियों के ढेर सारे प्रस्ताव मिल रहे हैं. जब से आम आदमी पार्टी ने अपने युवा नेता राघव चड्ढा को दक्षिणी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया है तब से उनके टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल और वॉट्सएप पर शादियों के प्रस्ताव की भरमार लग गई है. ज्यादातर प्रस्ताव खुद लड़कियों ने भेजा है. राघव चड्ढा की टीम के मुताबिक लड़कियां उन्हें कहीं अलग अलग इमोजी भेजती हैं तो कहीं सीधे सीधे शादी करने का प्रस्ताव भी भेज रही हैं.

Advertisement

आम आदमी पार्टी के युवा नेता जैसे ही सांसद के चुनाव के लिए खड़े हुए उनके पीछे शादी के रिश्तों की लाइन लग गई है. सोशल मीडिया के जरिए कहीं लड़कियों ने उन्हें खुद प्रपोज किया तो कई ईमेल में या ऑनलाइन लड़कियों के परिवार वालों ने उन्हें शादी का रिश्ता भेज दिया. महज 30 साल के दक्षिण दिल्ली से AAP के उम्मीदवार राघव चड्ढा ने इस सवाल पर आजतक से कहा, "मेरा ध्यान अभी सिर्फ चुनाव लड़ने पर है. मैं बाकी और किसी बात पर ध्यान नहीं दे रहा हूं."

हालांकि राघव चड्ढा की टीम ने युवा नेता को मिल रहे शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि उनके तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रस्ताव आ रहे हैं.

महाराष्ट्र से आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा ने भी राघव चड्ढा को अचानक लड़कियों से मिलने वाले प्रस्ताव पर चुटकी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ही लिखा, "चुनाव का जो हो सो हो, हमारे लड़के का घर तो बस जाएगा." अब चुनाव जीते कोई, हारे कोई लेकिन यह भी अपने आप में दिलचस्प है कि टिकट मिलते ही नेताजी का घर बसने की संभावना दिखने लगी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement