Advertisement

दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट: कांग्रेस, बीजेपी और AAP के बीच होगा घमासान?

South Delhi Loksabha constituency 2019 लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है.  दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र बीजेपी से दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सुषमा स्वराज और मदन लाल खुराना जैसे लोकप्रिय नेता सांसद रहे हैं. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी यहां से वर्तमान सांसद हैं.

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी(फाइल फोटो) बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी(फाइल फोटो)
राहुल झारिया
  • नई दि‍ल्‍ली,
  • 18 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:42 AM IST

दक्षिणी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से एक है. बीजेपी से सुषमा स्वराज और मदन लाल खुराना जैसे लोकप्रिय नेता दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे हैं. बीजेपी के रमेश बिधूड़ी यहां से वर्तमान सांसद हैं. इस क्षेत्र से आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के नाम का ऐलान कर दिया है.

भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,542,412 है. इनमें से 891,156 पुरुष और 651,256 महिलाएं हैं.

Advertisement

दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट (निर्वाचन क्षेत्र संख्या 7) राजनीतिक रूप से 1966 में अस्तित्व में आई. 2011 की भारत की जनगणना के मुताबिक 2,733,752 की आबादी के साथ, दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र दिल्ली के केंद्र शासित प्रदेश के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. जिसमें 10,935 निवासी प्रति वर्ग किलोमीटर का अनुमान है.

1966 से 1993 तक दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में आठ महानगर परिषद खंड शामिल थे. 1993 से 2008 तक, निर्वाचन क्षेत्र में 13 खंड शामिल थे.

परिसीमन आयोग के 2008 के आदेशानुसार इस संसदीय क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. जिसमें बिजवासन, देवली, कालकाजी, पालम, अंबेडकर नगर, तुगलकाबाद, महरौली, संगम विहार, बदरपुर और छतरपुर शामिल हैं.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी कर्नल देविंदर सेहरावत को शिकस्त दी. इस चुनाव में रमेश बिधूड़ी को 497980 वोट मिले. कर्नल देविंदर सेहरावत को 390980 वोट मिले. इस तरह कर्नल देविंदर सेहरावत  107000  वोटों से ये चुनाव हार गए. वहीं कांग्रेस के रमेश कुमार 125213 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे.

Advertisement

2009 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस के रमेश कुमार के बीच मुकाबला था. जिसमे रमेश बिधूड़ी को 267059 और रमेश कुमार को 360278 वोट मिले थे. इस तरह रमेश कुमार रमेश बिधूड़ी को 93219 वोटों से शिकस्त देने में कामयाब रहे थे.

हौज खास में हिरण पार्क और रोज गार्डन, अशोक वन्यजीव अभयारण्य, तुगलकाबाद में असंख्य स्मारक, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर और ग्रेटर कैलाश के प्रसिद्ध बाजार दक्षिण दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सबसे मशहूर और ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों में से हैं.

यह संसदीय सीट मुनिरका, बेगमपुर, जिया सराय, कटवारिया सराय, बदरपुर, मंडी गांव, हौज खास विलेज, लाडो सराय, बेर सराय, सीआर पार्क और ग्रैंड ट्रंक रोड पर ऐतिहासिक बदरपुर जैसे विशाल क्षेत्रों को कवर करता है.

वर्तमान सांसद का रिपोर्ट कार्ड

उत्तर पश्चिम दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान सांसद बीजेपी से रमेश बिधूड़ी हैं. उनका जन्म  18 जुलाई , 1961 को हुआ था और उन्होंने एलएलबी की उपाधि हासिल की है. उनकी पत्नी का नाम कमला बिधूड़ी है और उनके परिवार में 2 बेटा और एक बेटी है. वे स्टोन क्रेशर मालिक हैं.

विकास कार्यों पर सांसद निधि से खर्च

जनवरी, 2019 तक mplads.gov.in पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अभी तक अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 62.60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्हें सांसद निधि से अभी तक 32.17 करोड़ (ब्याज के साथ) मिले हैं. इनमें से 1.69 करोड़ रुपये अभी खर्च नहीं किए गए हैं. उन्होंने जारी किए जा चुके रुपयों में से 182.96 फीसदी खर्च किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement