Advertisement

बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, गुजरात में विवेक ओबरॉय करेंगे प्रचार

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है और अंतिम नाम पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले एक्टर विवेक ओबरॉय का है.

बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

गुजरात लोकसभा और विधानसभा उप चुनावों के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का है और अंतिम नाम पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभाने वाले एक्टर विवेक ओबरॉय का है.

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम नरेंद्र मोदी, विवेक ओबरॉय के अलावा अमित शाह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रामलाल, वी. सतीश, शिवराज सिंह चौहान, देवेंद्र फडणवीस, हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी, विजय रुपाणी, जीतूभाई वाघाणी, परेश रावल, मनोज जोशी, हीराभई सोलंकी समेत कई वरिष्ठ नेताओं का नाम है, लेकिन सबका ध्यान विवेक ओबरॉय पर है.

Advertisement

स्टारप्रचारकों की लिस्ट

अपनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' के प्रचार के दौरान विवेक ओबरॉय ने कहा था कि मुझे चमचा, स्टूज, भक्त, BJP के हाथों बिका हुआ तक बना दिया. अब समझ आया मोदी जी ने 5 साल में क्या झेला है. नरेंद्र मोदी पर बनी ये फ़िल्म राहुल गांधी जी को बहुत पसंद आएगी. विवेक ने कहा था कि पीएम मोदी को हीरो बनाने की ज़रुरत नहीं है, वो पहले से ही हीरो हैं.

बता दें, विवेक ओबरॉय के लीड रोल वाली पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर काफी बवाल मचा है. चुनाव आयोग में इसकी शिकायत भी की गई है. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसे टाल दिया गया है. खैर अपनी फिल्म के लिए प्रचार कर चुके विवेक ओबरॉय अब बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement