Advertisement

हमारा काम 'मन की बात' करना नहीं, जनता की आवाज सुनना है: वलसाड में बोले राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के वलसाड में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर जनाक्रोश रैली करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल मामले में रक्षा मंत्रालय, वायुसेना के लोगों ने साफ लिखकर दिया कि मोदी राफेल कंपनी के साथ समानांतर बातचीत कर रहे थे. मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया है.

राहुल गांधी( फोटो- Twitter) राहुल गांधी( फोटो- Twitter)
aajtak.in
  • ,
  • 14 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के वलसाड में चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर जनाक्रोश रैली करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल मामले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल मामले में रक्षा मंत्रालय, वायुसेना के लोगों ने साफ लिखकर दिया कि मोदी राफेल कंपनी के साथ समानांतर बातचीत कर रहे थे. मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया है.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान के हर प्रदेश में हर गांव में किसान कहता है हमारा भी कर्जा माफ करो. तो प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री जेटली का जवाब आता है हम नहीं करेंगे हमारी पॉलिसी नहीं है. यहां पर अलग-अलग परियोजनाएं चल रही हैं. भारतमाला प्रोजेक्ट, बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट, इंडस्ट्रियल कॉरीडोर और कोई भी इनके खिलाफ नहीं है, मगर आदिवासी और किसान न्याय चाहता है.

राहुल गांधी ने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में वादा किया था कि सरकार बनने के 10 दिन बाद कर्ज माफ कर देंगे. और मुझे गर्व है कि सरकार बनने के कुछ ही घंटे बाद हमने कर्ज माफ किया. किसान और आदिवासी न्याय चाहते हैं. कांग्रेस भूमि अधिग्रहण बिल लाई थी. जिसमें साफ था कि जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि किसान और आदिवासी की सहमति से भूमि को बाजार मूल्य से 4 गुना ज्यादा कीमत पर अधिग्रहीत किया जाना चाहिए. यदि अधिग्रहण के 5 साल के भीतर भूमि का उपयोग नहीं किया जाता है, तो उसे वापस दिया जाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद हमने हजारों एकड़ जमीन किसानों और आदिवासियों को वापस दे दी. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान में आदिवासी बिल लागू किया जा रहा है मगर गुजरात में इसे लागू नहीं किया गया. कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान में ‘इनकम गारंटी’ का कॉन्सेप्ट लाने जा रही है.  कांग्रेस हिंदुस्तान के हर गरीब के बैंक खाते में सीधा पैसा डालेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सहकारी बैंकों के माध्यम से 700 करोड़ काले धन को सफेद में बदला. जब भी कभी गुजरात मुझे बुलाएगा, हुकुम करेगा मैं गुजरात के लिये काम करने को तैयार हूं. राहुल ने कहा कि हमारा काम मन की बात करना नहीं है. हमारा काम आपको सुनना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement