Advertisement

देश के सबसे धनी एमएलए ने प्रचार के दौरान किया नागिन डांस

कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का होस्टोक में चुनाव प्रचार करने निकले थे. इस दौरान वह नागिन डांस करते हुए कैमरे में कैद हो गए.

नागिन डांस करते हुए कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज नागिन डांस करते हुए कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

कर्नाटक के आवास मंत्री का वायरल वीडियो चुनाव के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. वाकया 9 अप्रैल का है जब वह प्रचार के दौरान नागिन डांस करने लगे. वह देश के सबसे धनी विधायक हैं. उनकी कुल संपत्ति 1015 करोड़ है.

दरअसल कर्नाटक के आवास मंत्री एमटीबी नागराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली का होस्टोक में चुनाव प्रचार करने निकले थे.

Advertisement

उनके काफिले में जब मेरा मन डोले मेरा तन डोले की धुन बजी तो वह समर्थकों के साथ नागिन डांस करने लगे. इसे किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और यह वायरल हो गया. उनके नाम में नागराज लगा है जिसका मतलाब किंग कोबरा होता है.

कांग्रेस के बड़े नेता वीरप्पा मोइली कर्नाटक के चिक्कबालापुरा से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नागराज उन्हीं का प्रचार करने होस्टोक पहुंचे थे. नागराज का नागिन डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद इसकी खूब चर्चा हो रही है.

यह पहला मौका नहीं है जब नागराज ने डांस किया हो. इससे पहले होस्टोक में हुए एक धार्मिक कायर्क्रम में भी डांस करके उन्होंने लोगों का ध्यान आकर्षित किया था. नागराज देश के सबसे धनी विधायक हैं.  असोशिएऩ रिफॉर्म्स ने सितंबर में जो लिस्ट जारी की थी उसके मुताबिक उनकी संपत्ति 1015 करोड़ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement