Advertisement

ओवैसी बोले- कश्मीर किसी के बाप की जागीर नहीं, इस बार मोदी लहर नहीं

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश की जनता कभी भी जज्बाती मुद्दों पर वोट नहीं करती है. कश्मीर के मुद्दे पर ओवैसी ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर किसी के बाप की जागीर नहीं है.

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. आज देश के 20 राज्यों में मतदान हो रहा है. तेलंगाना की हैदराबाद सीट से उम्मीदवार और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी गुरुवार को अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद ओवैसी ने कहा कि इस बार देश में कोई मोदी लहर नहीं है, 2014 में लहर थी.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेलंगाना की आवाम जरूर उन पार्टियों को वोट देगी जो तेलंगाना के लिए काम करती हैं. आंध्र प्रदेश के बारे में उन्होंने कहा कि आंध्र में हमारे दोस्त जगन की ही जीत होगी. बता दें कि आंध्र प्रदेश में इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी मतदान हो रहा है.

Advertisement

AIMIM प्रमुख ने कहा कि देश की जनता कभी भी जज्बाती मुद्दों पर वोट नहीं करती है. कश्मीर के मुद्दे पर ओवैसी ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर किसी के बाप की जागीर नहीं है. ओवैसी के इस जवाब को जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान से जोड़ा जा रहा है.

महबूबा मुफ्ती लगातार बयान दे रही हैं कि अगर अनुच्छेेद 370, 35ए पर कोई एक्शन लिया जाता है तो जम्मू-कश्मीर भारत से अलग हो जाएगा. जम्मू-कश्मीर में भी कुछ सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जहां पर भारी संख्या में वोटर मतदान के लिए निकल रहे हैं. 

पहले चरण के मतदान की महाकवरेज पढ़ें... लाइव

ओवैसी का गढ़ है हैदराबाद

आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद संसदीय सीट से चौथी बार चुनावी मैदान में हैं. 2014 में मोदी लहर के बावजूद ओवैसी हैदराबाद सीट से 6 लाख 13 हजार 868 वोट हासिल करने में कामयाब रहे थे. उन्होंने BJP के डॉ. भगवंत राव को 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के ए. कृष्णा रेड्डी को 49 हजार 310 और टीआरएस के राशिद शरीफ को 37 हजार 195 वोट मिल सके थे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement