Advertisement

अखिलेश बोले-यूपी से पीएम होगा तो मुझे खुशी होगी, इशारों में बताया कौन बने पीएम

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी, अगर कोई उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री बनेगा. रही बात मेरे पसंद की तो आप सब जानते हैं, प्रधानमंत्री के लिए मेरी पसंद कौन है.

अखिलेश यादव अखिलेश यादव
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 23 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में अपनी पसंद के पीएम के बारे में बताया. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. चुनाव प्रचार में जाने से पहले अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी होगी, अगर कोई उत्तर प्रदेश का प्रधानमंत्री बनेगा. रही बात मेरे पसंद की तो आप सब जानते हैं, प्रधानमंत्री के लिए मेरी पसंद कौन है. मायावती के PM बनने के सवाल पर कहा कि यह चुनाव बाद तय होगा, लेकिन आप जानते हैं कि मैं किसका समर्थन करूंगा.

Advertisement

अखिलेश ने कहा कि गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होने जा रहा है. बदायूं में तो एक मंत्री जी घर में छुपे हैं. फिरोजाबाद में गठबंधन जीतने जा रहा है. हरदोई में सांड उनके पास समस्या लेकर पहुंचा था. पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि भाषा की गिरावट की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की थी. हो सकता है अब कोई और भी कुछ और बात कहे. अखिलेश ने कहा कि सीएम योगी को कोई ट्रेनिंग न दी जाए, वह ऐसे ही बोलते रहें तभी तो हम जीतेंगे.

तीसरे चरण के मतदान को लेकर ट्विटर पर अखिलेश यादव ने कहा, 'पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान. डीएम का कहना है कि ईवीएम के संचालन के लिए मतदान अधिकारी अप्रशिक्षित हैं. 350 से अधिक ईवीएम को बदला जा चुका है. यह आपराधिक लापरवाही है. क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?'

Advertisement

पीएम के सवाल पर भड़के रामगोपाल

समाजवादी पार्टी के दिग्गज रामगोपाल यादव भी जब मंगलवार सुबह मतदान करने पहुंचे तो एक सवाल पर भड़क गए. सवाल बसपा प्रमुख मायावती की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर था, जिसपर रामगोपाल ने जवाब दिया “क्या आपने मूर्ख समझ रखा है मुझे”.दरअसल, जब रामगोपाल अपना वोट डालने पहुंचे तो रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आप मायावती को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. जिसपर रामगोपाल यादव ने कहा कि कोई मूर्ख ही होगा, जो इसका जवाब देगा. उन्होंने कहा कि इसका जवाब मैं 23 मई को शाम 5 बजे दूंगा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement