
समाजवादी पार्टी ने पांच और प्रत्याशियों का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद सीट से नासिर कुरैशी, बरेली सीट से भगवत शरण गंगवार, उन्नाव सीट से पूजा पाल, झांसी सीट से श्याम सुंदर सिंह यादव और कुशीनगर सीट से नथुनी प्रसाद कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है.
बता दें, यह पांचों सीटें सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के दौरान सपा के कोटे में आई थी. इन सभी सीटों पर लड़ाई रोचक होने वाली है. बरेली से मोदी सरकार के मंत्री संतोष गंगवार बीजेपी के टिकट पर, जबकि कांग्रेस की ओर से प्रवीण सिंह ऐरन मैदान में है. इसके अलावा कुशीनगर सीट से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी को बदला है. यहां से विजय दूबे को टिकट दिया गया है, जबकि कांग्रेस की ओर से आरपीएन सिंह मैदान में है.
वहीं, मुरादाबाद में कांग्रेस ने शायर इमरान प्रतापगढ़ी और बीजेपी ने मौजूदा सांसद सर्वेश कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उन्नाव सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद साक्षी महाराज मैदान में हैं, तो कांग्रेस ने अनु टंडन को टिकट दिया है. झांसी से अभी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है.
अभी तक सपा ने अपने कोटे की 26 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव, मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव, बदायूं सीट से धर्मेंद्र यादव, कन्नौज सीट से डिंपल यादव, फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव चुनाव लड़ेंगें.
इसके अलावा कैराना से तबस्सुम हसन, रामपुर से आजम खान, संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, गाजियाबाद से सुरेश बंसल, हाथरस से रामजी लाल सुमन, एटा से देवेंद्र यादव, पीलीभीत से हेमराज वर्मा, लखीमपुर खीरी से पूर्वी वर्मा, हरदोई से ऊषा वर्मा, इटावा से कमलेश कठेरिया, बांदा से श्यामाचरण गुप्ता, बाराबंकी से राम सागर रावत, फैजाबाद से आनंद सेन यादव, बहराइच से शब्बीर बाल्मीकि, गोंडा से विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद और रॉबर्ट्सगंज से भाईलाल कोल को प्रत्याशी बनाया गया है.