Advertisement

बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, सीपीएम सांसद मोहम्मद सलीम की कार पर हमला

पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी के हंगामे के बाद अब सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया है. इससे पहले सुबह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी.

बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

पश्चिम बंगाल के रायगंज में टीएमसी के हंगामे के बाद अब सीपीएम प्रत्याशी मोहम्मद सलीम की गाड़ी पर हमला हुआ है. इस्लामपुर इलाके में सलीम की कार पर पथराव किया गया है. इससे पहले सुबह बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई थी.

जानकारी के मुताबिक, सीपीएम प्रत्याशी और मौजूदा सांसद मोहम्मद सलीम का काफिला इस्लामपुर इलाके से गुजर रहा था. तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. काफिले की गाड़ियों पर पथराव किया गया. हालांकि, मोहम्मद सलीम को चोट नहीं आई है. मौके पर सुरक्षाबलों की टुकड़ी पहुंच गई है.

Advertisement

पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े मोहम्मद सलीम

रायगंज से 110 किलोमीटर इस्लामपुर के बूथ पर मोहम्मद सलीम गए थे. इस दौरान एक बूथ पर छापेमारी की खबर मिली. मोहम्मद सलीम जैसे ही बूथ पर जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया. मोहम्मद सलीम बूथ पर पहुंच गए हैं और पथराव करने वालों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.

बदमाशों ने की मतदान रोकने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने किया लाठीचार्ज

खबर है कि इस्लामपुर में चोपड़ा के दिगिरपर मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा कथित रूप से वोट डालने से रोकने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया. मौके से अज्ञात बदमाशों को भगा दिया गया है और वोट डलवाए जा रहे हैं.

सुबह आपस में भिड़े बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता

Advertisement

इससे पहले सुबह रायगंज में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे. रायगंज से बीजेपी प्रत्याशी देबाश्री चौधरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल में बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं.

बीजेपी प्रत्याशी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया बूथ कैप्चर करने की कोशिश का आरोप

बीजेपी प्रत्याशी देबाश्री चौधरी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे. वे वहां मुसलमानों के बीच प्रचार कर रहे थे. यह चुनाव अभियान नहीं है. आज सिर्फ मतदान होना चाहिए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement