
बिहार का महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र सारण और सीवान जिलों के कई हिस्सों को मिलाकर बना है. यह उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा इलाका है. यह एक तरफ गोपालगंज जिले से भी घिरा हुआ है. लंबे समय तक यह सीट कांग्रेस और फिर जनता दल का मजबूत गढ़ बना रहा. फिर आरजेडी ने भी यहां से दो बार अपने उम्मीदवार जिताए. राजपूत बहुल इस सीट पर मुस्लिम-यादव समीकरण खेल बना और बिगाड़ सकता है. 2014 के चुनाव में यहां से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बीजेपी के टिकट पर जीतकर सांसद बने.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
इस सीट पर राजपूत समुदाय से आने वाले बाहुबली नेता प्रभुनाथ सिंह की अच्छी पकड़ मानी जाती है. वे यहां से 4 बार सांसद रहे हैं. पहले जनता दल, फिर समता पार्टी और बाद में आरजेडी के टिकट पर यहां से सांसद चुने गए. लेकिन 2014 के मोदी लहर में बीजेपी उम्मीदवार के सामने उन्हें मात खानी पड़ी. अभी प्रभुनाथ सिंह हत्या केस में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं.
इस सीट का समीकरण
इस लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 1,312,219 है. सारण प्रमंडल की महाराजगंज सीट पर सियासत दिलचस्प रही है. 1996 से ही यह सीट जेडीयू के खाते में रही है. तभी से 2009 तक चार बार जेडीयू यह सीट जीती है. केवल एक बार 2009 में उसे पराजय का सामना करना पड़ा था. 1989 में चंद्रशेखर ने महाराजगंज व बलिया से चुनाव लड़ा था वे दोनों जगह से जीते थे मगर उन्होंने महाराजगंज सीट छोड़कर बलिया अपने पास रखा था. इसी कार्यकाल में वे प्रधानमंत्री बने.
2014 के आम चुनाव में जब भाजपा और जेडीयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा तब मोदी लहर में इस सीट से भाजपा के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विजेता रहे. यह सीट राजपूत बहुल है. जेडीयू-बीजेपी दोनों की इस सीट पर नजर है. पिछले विधानसभा चुनाव में वर्तमान सांसद सिग्रीवाल के संसदीय क्षेत्र के सभी सीटों पर एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ा था.
पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो 1957 के चुनाव में महाराजगंज सीट से कांग्रेस के महेंद्र नाथ सिंह चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. 1962 में कांग्रेस के कृष्णकांता सिंह जीते. 1967 में एमपी सिंह और 1971-1971 में रामदेव सिंह इस सीट से चुनाव जीतकर दिल्ली गए. इसके बाद 1980 और 1984 में कांग्रेस के कृष्ण प्रताप सिंह के हाथ जीत लगी. इसके बाद 1989 और 1991 के चुनावों में जनता दल के उम्मीदवार इस सीट से जीते. 1996 में समता पार्टी के राम बहादुर सिंह यहां से चुनाव जीते.
अगले चुनाव यानी 1998 में समता पार्टी के टिकट पर बाहुबली प्रभुनाथ सिंह यहां से चुनाव जीतने में कामयाब रहे. प्रभुनाथ सिंह ने इसके बाद दो और चुनाव 1999 और 2004 में जेडीयू के टिकट पर यहां से जीता. लेकिन 2009 के चुनाव में जेडीयू के प्रभुनाथ सिंह को आरजेडी के उमाशंकर सिंह ने हरा दिया. 2013 में उमाशंकर सिंह के निधन के बाद महाराजगंज सीट पर उपचुनाव हुआ. इस बार प्रभुनाथ सिंह आरजेडी के खेमे में आ चुके थे. उपचुनाव जीतने में प्रभुनाथ सिंह सफल रहे. 2014 में भी प्रभुनाथ सिंह आररजेडी के टिकट पर इस सीट से उतरे लेकिन बेहद ही साधारण बैकग्राउंड से आने वाले जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बाहुबली प्रभुनाथ सिंह को मोदी लहर के सहारे मात दे दी.
विधानसभा सीटों का समीकरण
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत विधानसभा की 6 सीटें आती हैं- गोरियाकोठी, महाराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया. इन 6 सीटों में से 4 एकमा, मांझी, बनियापुर और तरैया सारण जिले में आते हैं और बाकी के दो गोरियाकोठी और महाराजगंज सिवान जिले में. महाराजगंज क्षेत्र में राजपूत समुदाय की अच्छी खासी आबादी है और यादव समुदाय की भी.
2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन 6 सीटों में से 3 आरजेडी ने, 2 सीट जेडीयू ने और 1 सीट कांग्रेस ने जीती. सिवान में पड़ने वाली गोरियाकोठी सीट आरजेडी ने तो महाराजगंज सीट जेडीयू ने जीती. जबकि सारण जिले में पड़ने वाली एकमा सीट से जेडीयू, मांझी से कांग्रेस, बनियापुर और तरैया से आरजेडी उम्मीदवारों की जीत हुई थी. प्रभुनाथ सिंह के जेडीयू छोड़ आरजेडी में जाने के कारण बीजेपी-जेडीयू को इस इलाके में काफी नुकसान उठाना पड़ा.
2014 चुनाव का जनादेश
16वीं लोकसभा के लिए 2014 में हुए चुनाव में महाराजगंज सीट से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जीते. उन्होंने दबंग छवि के नेता प्रभुनाथ सिंह को मात दी. सिग्रीवाल को 3,20,753 वोट मिले थे. जबकि प्रभुनाथ सिंह को 2,82,338 वोट. तीसरे नंबर पर रहे एक और बाहुबली नेता जेडीयू के मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह जिन्हें 1,49,483 वोट मिले.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ग्रामीण परिवेश से आते हैं और शिक्षक से सांसद तक का सफर उन्होंने तय किया है. साफ-सुथरी छवि के सिग्रीवाल की पहले विधायक और बिहार के खेल मंत्री के रूप में भी कामकाज की सराहना हुई थी. 16वीं लोकसभा के सांसद के रूप में सिग्रीवाल ने 81 बहसों में हिस्सा लिया. विभिन्न मुद्दों पर 15 प्राइवेट मेंबर बिल लेकर वे सदन में आए. इस दौरान 343 सवाल उन्होंने सदन के पटल पर पूछे.
क्षेत्र की सियासत से जुड़ी खास जानकारी
सारण और सिवान जिले देश में रेल-रोड कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी अहम जगह पर स्थित हैं. पूर्वी और पश्चिमी भारत को जोड़ने वाली रेल लाइन हो या फिर दूर दक्षिण के राज्यों तक.. यहां से सीधी रेल लाइनें जाती हैं. सारण से लालू यादव लगातार संसदीय चुनाव जीतते रहे. लालू के रेल मंत्री रहते इस इलाके को लगातार ट्रेनों की सौगात मिली. साथ ही मढ़ौरा में रेल चक्का फैक्ट्री भी लगी. ब्रिटिश शासन के खिलाफ आंदोलनों में भी इस इलाके का स्थान अग्रणी रहा था. हालांकि रोजगार की खोज में पलायन इस इलाके से बहुत तेजी से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में हुआ है.
प्रभुनाथ सिंह को हुई उम्रकैद की सजा
महाराजगंज में खासा दबदबा रखने वाले प्रभुनाथ सिंह सियासत में जितनी तेजी से उभरे उतने ही विवादों से भी घिरे रहे. बाहुबली छवि वाले प्रभुनाथ सिंह का इलाके में जितना प्रभुत्व था विवाद भी उतने ही बड़े थे. प्रभुनाथ सिंह सारण जिले के मशरख इलाके से आते हैं. इसी इलाके के विधायक और उनके अपने ही रिश्तेदार अशोक सिंह की 1995 में हुई हत्या के मामले में प्रभुनाथ सिंह और उनके भाई दीना सिंह को हजारीबाग की अदालत ने 22 साल बाद 2017 में उम्रकैद की सजा सुनाई. आरजेडी विधायक अशोक सिंह की हत्या 3 जुलाई 1995 को पटना में हुई थी. चुनाव में अशोक सिंह ने प्रभुनाथ सिंह को हरा दिया था उसके 90 दिन के अंदर ही उनकी हत्या कर दी गई थी. प्रभुनाथ सिंह के एक भाई केदारनाथ सिंह अभी विधायक हैं जबकि बेटे रंधीर सिंह इस इलाके की सियासत में एक्टिव हैं.