
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे तो 23 मई को आएंगे, लेकिन इससे पहले आए तमाम एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. जबकि कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए पूरी तरह से फेल नजर आ रही है. यही नहीं उत्तर प्रदेश में मोदी के विजय रथ को रोकने के लिए वर्षों पुरानी दुश्मनी भुलाकर साथ आए सपा-बसपा गठबंधन को बहुत कम सीटें मिलने की बात कही जा रही है. ऐसे में मायावती और अखिलेश यादव के गठबंधन के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये गठबंधन आगे भी जारी रहेगा या फिर नहीं.
एग्जिट पोल के नतीजे
आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 62-68 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं. जबकि सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन को 10 से 16 सीटें और कांग्रेस को 1 से दो सीटें मिलने का अनुमान है. बीजेपी को अकेले दम पर 60 से 66 सीटें और अपना दल को 2 सीटें मिल सकती हैं. जबकि सपा को 4 से 7 और बसपा को 3 से 7 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, कांग्रेस को एक से दो सीटें मिलने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को दोनों दलों के नेताओं ने ऐतिहासिक कदम बताया था. ऐसे में माना जा रहा था कि मायावती और अखिलेश मिलकर बीजेपी को बड़ा नुकसान करने वाले हैं. लेकिन आजतक-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल सहित तमाम सर्वे के मुताबिक गठबंधन पूरी तरह से फेल होता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को पिछले चुनाव नतीजों के करीब ही दिखाया है.जब राहुल- अखिलेश का छूटा साथ
क्या आगे भी जारी रहेगा सपा-बसपा गठबंधन ?
लोकसभा चुनाव के बाद भी अगर सपा-बसपा साथ रहकर आगे चुनाव लड़ते हैं तो इससे एक बात साफ हो जाएगी कि दोनों पार्टियों ने मान लिया है कि बीजेपी को अकेले नहीं हराया जा सकता. यही नहीं इसके अलावा उन्हें अपने राजनीतिक समीकरण को नए तरीके से भी बनाने होंगे. इसके जहां फायदे हैं तो वहीं नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है.सपा-बसपा के लिए अपने कैडर को साथ जोड़कर रखना बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा कार्यकर्ताओं के मनोबल को भी बरकरार रखना एक चैलेंज होगा.
एग्जिट पोल नतीजों के हिसाब से सपा और बसपा ने जिस मकसद से इस चुनाव को लड़ा वह सफल नहीं हुआ. हालांकि कल जब वोटों की गिनती होगी और गठबंधन बीजेपी को नुकसान पहुंचाने में कामयाब हुआ तो यह गठबंधन खत्म होने वाला नहीं लगता है.