Advertisement

26 साल पहले राम मंदिर लहर और अब नरेंद्र मोदी के खिलाफ सपा-बसपा एकसाथ

सपा और बसपा एक बार फिर एकसाथ हैं. कारण सिर्फ इतना कि भाजपा को हराना है. 2014 में मोदी लहर थी. इसलिए यूपी में भाजपा को 78 में 71 सीटें मिली थी. यह पहला मौका नहीं है जब एक-दूसरे का विरोध करने वाली सपा-बसपा साथ आई हों. ठीक ऐसे ही 26 साल पहले 1993 में अयोध्या के राम मंदिर की लहर थी. 

कांशीराम और मुलायम सिंह यादव.(File) कांशीराम और मुलायम सिंह यादव.(File)
ऋचीक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

सपा और बसपा एक बार फिर एकसाथ हैं. कारण सिर्फ इतना कि भाजपा को हराना है. 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर थी. इसी वजह से यूपी में भाजपा को 78 में से 71 सीटें मिली थीं. यह पहला मौका नहीं है जब एक-दूसरे का विरोध करने वाली सपा-बसपा साथ आई हों. ठीक ऐसे ही 26 साल पहले 1993 में अयोध्या के राम मंदिर की लहर थी.  

Advertisement

भाजपा को हराने के लिए बनाए गए अखिलेश यादव और मायावती गठबंधन को उम्मीद है कि वो दोनों 1993 का करिश्मा दोबारा दिखा सकते हैं. 1993 में मुलायम सिंह यादव और कांशीराम ने राम मंदिर लहर के बीच भाजपा को रोकने में सफलता पाई थी. आइए आपको बताते हैं कि 26 साल पहले सपा-बसपा ने कैसे भाजपा को हराया था...

सपा-बसपा ने 1993 में मिलकर जीती थीं 176 सीटें   

1993 में यूपी विधानसभा में 422 सीटें थीं. सपा 256 और बसपा 164 सीटों पर मैदान में उतरी थी. सपा ने 109 और बसपा ने 67 सीटें जीती थीं. दोनों दलों ने मिलकर 176 सीटों पर कब्जा किया. हालांकि, भाजपा ने 177 सीटें जीती थीं. लेकिन, सपा-बसपा ने जनता दल सहित कुछ दलों के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. भाजपा को पूरा भरोसा था कि राम लहर उसे दोबारा सत्ता देगी. तब कांशीराम और मुलायम सिंह यादव की नजदीकियां चर्चा का केंद्र थीं. इस दौरान एक नारा ‘मिले मुलायम कांशीराम, हवा में उड़ गए जयश्री राम’ भी चर्चा में था.

Advertisement

अगर वोटिंग 2014 जैसी हुई तो भाजपा को नुकसान

2014 में भाजपा और अपना दल का वोट शेयर 43.63% था, जो सपा-बसपा के कुल वोट शेयर 42.12% से ज्यादा है. अगर, सीटों के हिसाब से देखें और सपा-बसपा का वोट शेयर मिलाया जाए तो 41 सीटों पर भाजपा को भारी नुकसान हो सकता है. लेकिन, परिणाम गणित पर नहीं, मुद्दों पर निर्भर करता है. 2014 में कांग्रेस के खिलाफ एंटी-इनकम्बेंसी थी, इसलिए लोगों ने भाजपा को चुना था.

सबसे बड़े दो मुद्दे

  • 2019 में मोदी सरकार की परफॉर्मेंस सबसे बड़ा मुद्दा होगी.
  • सपा-बसपा गठबंधन की सफलता जातीय समीकरणों पर निर्भर करेगी.

गेस्‍टहाउस कांड से सपा-बसपा में बनी थीं दूरियां

करीब 2 साल साथ चलने के बाद जून, 1995 को बसपा ने समर्थन वापसी की घोषणा कर दी. मुलायम सिंह की सरकार गिर गई. फिर, मायावती ने भाजपा से मिलकर सत्ता संभाली. 2 जून 1995 को गेस्टहाउस कांड हुआ था. मायावती खुद कई बार कह चुकी हैं कि उस कांड को कभी वह नहीं भूल सकती हैं.

1991 से शुरू हुई थी मुलायम और कांशीराम की नजदीकियां

1991 के चुनाव में इटावा में हिंसा के बाद चुनाव दोबारा कराया गया. तब कांशीराम मैदान में उतरे. यहां मुलायम सिंह ने कांशीराम की मदद की. बदले में कांशीराम ने मुलायम के खिलाफ जसवंतनगर से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement