Advertisement

महाराष्ट्र में मोदी-शाह की राह आसान करेगा 'ओवैसी फैक्टर'

लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े सूबे महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी और प्रकाश अंबेडकर का गठजोड़ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के परंपरागत दलित-मुस्लिम वोट में सेंध लगाते दिख रहा है. ऐसे में इसका सीधा फायदा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को मिल सकता है.

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो-Twitter/@asadowaisi) एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो-Twitter/@asadowaisi)
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

उत्तर प्रदेश के बाद देश को सबसे ज्यादा लोकसभा सीटें देने वाले महाराष्ट्र में भी बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन खड़ा करने में कांग्रेस पार्टी नाकाम होती दिख रही है. महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के सामने कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन है, लेकिन एक तीसरा गठजोड़ असदुद्दीन ओवैसी और प्रकाश अंबेडकर का भी बनता दिख रहा है जिसे खासा समर्थन मिल रहा है. जानकारों का मानना है कि ओवैसी-अंबेडकर गठजोड़ अंतत: कांग्रेस-एनसीपी का दलित-मुस्लिम वोट ही काटेगा और इसका सीधा फायदा बीजेपी-शिवसेना को मिलेगा.

Advertisement

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों में से 3 सीट अनुसूचित जनजाति और 4 सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इन सीटों पर पिछले चुनाव में बीजेपी-शिवसेना का दबदबा रहा और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. महाराष्ट्र में 14 फीसदी आबादी दलित और 11 फीसदी मुस्लिम आबादी है. राज्य में दलित और मुस्लिम कांग्रेस-एनसीपी के परंपरागत वोटर रहे हैं. लेकिन भारिप बहुजन महासंघ के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी के साथ आने से कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के इस वोट बैंक में सेंध लग सकती है.

पिछले चार साल में सूबे की सियासत में मराठा आरक्षण, किसान कर्जमाफी आंदोलन, अदिवासी आंदोलन और भीमा कोरेगांव हिंसा का मुद्दा छाया रहा. इन सबके बावजूद बीजेपी पंचायत और निकाय चुनावों में दबदबा बरकरार रखने में कामयाब रही. गौरतलब है कि प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी महाराष्ट्र में अब तक 7 जनसभाएं कर चुके हैं और इनकी रैलियों में जुटने वाली भीड़ जहां एक तरफ कांग्रेस-एनसीपी की नींद उड़ा रही है, तो वहीं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के चेहरे पर मुस्कान है. हालांकि अंदरखाने प्रकाश आंबेडकर की पार्टी से गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, लेकिन उनकी 22 सीटों की मांग से नहीं लगता कि कांग्रेस-एनसीपी से उनका समझौता हो पाएगा.

Advertisement

असदुद्दीन ओवैसी और प्रकाश आंबेडकर के साथ आने से महाराष्ट्र में दलित-मुस्लिम आबादी के प्रभाव वाली-आकोला, नांदेड़, औरंगाबाद, जालना, सोलापुर, परभनी, मुंबई साउथ सेंट्रल, साउथ मुंबई, अमरावती लोकसभा सीट पर सीधा प्रभाव पड़ सकता है. इनमें से नांदेड़ सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण चुनाव लड़ते रहे हैं, तो वहीं सोलापुर पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का गढ़ रहा है, कांग्रेस ने इस बार भी शिंदे को ही टिकट दिया है. इसके साथ ही साउथ मुंबई से कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा को टिकट दिया गया है.

ओवैसी-आंबेडकर फैक्टर के अलावा राजू शेट्टी की स्वाभिमानी शेटकारी संगठन का पश्चिम महाराष्ट्र के जिलों में अच्छा प्रभाव है. पिछले लोकसभा चुनाव में राजू शेट्टी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. इस बार कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन शेट्टी को अपने साथ लाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसकी कोशिश अब तक नाकाम रही है. ऐसे में अगर शेट्टी भी एआईएमआईएम और भारिप के साथ आ जाते हैं तो नाराज किसानों का वोट तीसरे मोर्चे में चला जाएगा. जिसका सीधा फायदा बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को ही मिलने की उम्मीद है.

असदुद्दीन ओवैसी लगातार अपनी सभा में मुसलमानों से अपील कर रहे हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी पार्टी उन्हें वोट कटवा कहेंगे. लेकिन आप (मुसलमान) लोग इनके बहकावे में मत आइएगा. क्योंकि आज मुसलमानों के पास जो सबसे अच्छा विकल्प है वो छोटे दलों का गठबंधन वंचित बहुजन आघाडी ही है. उल्लेखनीय है कि असदुद्दीन ओवैसी देश में मुसलमानों की दुर्दशा के लिए लगातार कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. सच्चर कमेटी और श्रीकृष्ण आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डालने का इल्जाम लगाते रहे हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में उन्होंने टीआरएस से गठबंधन कर कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया. तो वहीं आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी के साथ उनके गठबंधन की चर्चा तेज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement