Advertisement

सिमडेगाः जनसभा में राहुल गांधी बोले- मालिक आप हैं मोदी नहीं

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में 5 लाख, 55 हजार करोड़ रुपये डाले हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी कीमत पर ऐसा नहीं होगा.

राहुल गांधी राहुल गांधी
aajtak.in
  • सिमडेगा (झरखंड) ,
  • 02 मई 2019,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूंजीपतियों के हित में काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मालिक जनता है, मोदी नहीं. साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि केंद्र में यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो ‘चोरों’ की जेब से छीनकर हर साल 5 करोड़ गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

राहुल गांधी गुरुवार को खूंटी से कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में 15 पूंजीपतियों की जेब में 5 लाख, 55 हजार करोड़ रुपये डाले हैं, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने पर किसी कीमत पर ऐसा नहीं होगा.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, उल्टे इन चोरों की जेब से सरकार का दिया गया पैसा छीनकर 5 करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों के खाते में सीधे 3 लाख, 60 हजार करोड़ रुपये भेजे जाएंगे. उन्होंने मोदी सरकार पर विभिन्न वर्गों में आपसी वैमनस्य पैदा करने और उन्हें लड़ाने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि केंद्र में कांग्रेस और उसके गठबंधन की सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी.

राहुल गांधी ने दावा किया कि उनकी सरकार न्यूनतम आय योजना (न्याय) के माध्यम से देश के गरीबों के साथ पूरा न्याय करेगी. राहुल गांधी के मंच से उनके गठबंधन सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड विकास मोर्चा के बाबूलाल मरांडी और मुख्य विपक्षी झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन ने भी रैली को संबोधित किया.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement