Advertisement

Madhepura Lok Sabha Chunav Result 2019: जेडीयू उम्मीदवार दिनेश यादव ने जीते दर्ज की

Lok Sabha Chunav Madhepura Result 2019: मधेपुरा लोकसभा सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव जीत गए हैं. इस सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे.

Madhepura Lok Sabha Election Result 2019 Madhepura Lok Sabha Election Result 2019
aajtak.in/पुनीत सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

मधेपुरा सीट पर जेडीयू उम्मीदवार दिनेश चंद्र यादव जीत गए हैं. यादव ने 3,01,527 वोटों से जीत दर्ज की है. दिनेश यादव को कुल 6,24,334वोट हासिल हुए हैं. दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार शरद यादव को 3,22,807 मत प्राप्त हुए हैं.

मधेपुरा बिहार की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. मधेपुरा आरजेडी चीफ लालू प्रसाद का गढ़ रहा है तो बाहुबली पप्पू यादव और शरद यादव के बीच की सियासी जंग भी यहां के वोटरों के लिए हमेशा रुचि का विषय रहता है.

Advertisement
कब और कितनी हुई वोटिंग

मधेपुरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इस सीट पर 1882670 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें से 1145506 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस सीट पर कुल 60.84 प्रतिशत वोटिंग हुई.

Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट

प्रमुख उम्मीदवार

मधेपुरा लोकसभा सीट पर इस बार जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन और जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन इस चुनाव में पप्पू यादव बुरी तरह हारे हैं. कभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव इस बार आरजेडी से चुनावी मैदान में थे. बहुजन मुक्त‍ि पार्टी, राष्ट्रवादी जनता पार्टी, आम अधिकार मोर्चा, बलिराजा पार्टी, असली देशी पार्टी और 5 निर्दलीय भी ताल ठोंक कर चुनावी मैदान में थे.

Advertisement

2014 का चुनाव

2014 लोकसभा चुनाव में पप्पू यादव ने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ा. हालांकि, बाद में वह आरजेडी से अलग हो गए और उन्होंने अपनी अलग पार्टी बना ली. पप्पू यादव को 368937 वोट मिले. तब जेडीयू के टिकट पर शरद यादव उनके सामने थे. शरद यादव को 312728 वोट मिले. बीजेपी के विजय कुमार सिंह 2,52,534 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे.

सामाजिक ताना-बाना

मधेपुरा जिला उत्तर में अररिया और सुपौल, दक्षिण में खगड़िया और भागलपुर जिला, पूर्व में पूर्णिया तथा पश्चिम में सहरसा जिले से घिरा हुआ है. मधेपुरा की आबादी है 1,508,361 और साक्षरता दर है 52.25 प्रतिशत. मधेपुरा के तहत 499 गांव और 13 ब्लॉक आते हैं.

सीट का इतिहास

1967 के चुनाव में मधेपुरा सीट से संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के नेता बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने चुनाव जीता. 1968 के उपचुनाव में भी जीत उन्हीं के हाथ लगी. 1971 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के चौधरी राजेंद्र प्रसाद यादव ने चुनाव जीता. 1977 के चुनाव में फिर भारतीय लोक दल के टिकट पर बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने चुनाव जीता. 1980 के चुनाव में फिर इस सीट को चौधरी राजेंद्र प्रसाद यादव ने छीन लिया. 1984 के चुनाव में मधेपुरा सीट पर कांग्रेस के चौधरी महावीर प्रसाद यादव विजयी रहे. 1989 में जनता दल ने इस सीट से चौधरी रमेंद्र कुमार यादव रवि को उतारा और उन्होंने जीत का परचम लहराया. 1991 और 1996 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर यहां से जीतकर शरद यादव लोकसभा पहुंचे.

Advertisement

1998 में आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने यहां से चुनाव जीता. 1999 में फिर शरद यादव जेडीयू के टिकट पर यहां से चुनाव जीते. 2004 में फिर लालू प्रसाद यादव ने इस सीट से विजय पताका फहराई. लालू ने इस चुनाव में छपरा और मधेपुरा दो सीटों से लोकसभा का चुनाव जीता. हालांकि, मधेपुरा से उन्होंने इस्तीफा दे दिया और इसके बाद फिर उपचुनाव हुए. इस बार आरजेडी के टिकट पर राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जीतकर लोकसभा पहुंचे. 2009 में यहां से जेडीयू के शरद यादव फिर जीतने में कामयाब रहे. लेकिन 2014 में यहां से पप्पू यादव की चुनावी किस्मत एक बार फिर खुली और वे आरजेडी के टिकट पर जीतकर लोकसभा पहुंचे. हालांकि बाद में उन्होंने आरजेडी से नाता तोड़ लिया और अपनी अलग पार्टी बना ली.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement