Advertisement

45 हजार वोटर्स के नाम काटने पर मद्रास हाईकोर्ट ने मांगा ECI से जवाब

मछुआरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के विरोध में तटीय बस्तियों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. गांव के स्थानीय निवासियों ने इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी.

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST

चुनाव आयोग ने कन्याकुमारी के 47 तटीय इलाकों से 45 हजार वोटर्स के नाम काट दिए गए थे. अब इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह नाम लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही काटे गए हैं. कोर्ट ने चुनाव आयोग को चार हफ्तों में अपना जवाब देने के लिए कहा है.

Advertisement

तमिलनाडु मछुआरा संघ ने कोर्ट ने याचिका दाखिल कर कहा था कि जनवरी 2019 की मतदाता सूची में उनका नाम था, लेकिन अप्रैल में उनका नाम सूची से गायब था. संघ ने आरोप लगाया कि केंद्र और राज्य सरकार की मिलीभगत से उनका नाम लिस्ट से हटाया गया है. संघ के मुताबिक, सरकार को इस बात की जानकारी है कि तटीय गांवों में हम बहुसंख्यक हैं और वह बीजेपी उम्मीदवार पॉन राधाकृष्णन के खिलाफ वोट करेंगे.

इससे पहले, मछुआरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने के विरोध में तटीय बस्तियों में विरोध प्रदर्शन हुए थे. गांव के स्थानीय निवासियों ने इस मामले की वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच और आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी.

साउथ एशियन फिशरमैन संघ के महासचिव चर्चिल ने कहा कि करीब 30 हजार मछुआरों के नाम सूची से डिलीट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि यहां 48 मछुआरों की बस्तियां हैं जो कन्याकुमारी जिले की चार सभाओं में बहुसंख्यक हैं. हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि जिन इलाकों से मछुआरों के नाम काटे गए हैं वहां दोबारा वोटिंग करवाई जाए.

Advertisement

चर्चिल ने आगे कहा कि कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर मुकाबला बहुत कठिन है. यहां केंद्रीय मंत्री पॉन राधाकृष्णन और मौजूदा विधायक वसंत कुमार के बीच सीधा मुकाबला है. राधाकृष्णन केंद्र सरकार के खिलाफ लोगों के विरोध का सामना कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने चक्रवात ओखी के दौरान तटीय इलाकों में कोई मदद नहीं की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement