
महाराष्ट्र में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2019 के अभियान का आगाज बुधवार को नांदेड़ से कर रहे हैं. नांदेड़ सूबे के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण का मजबूत इलाका माना जाता है, यहां कांग्रेस-एनसीपी और पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी (पीआरपी) मिलकर रैली कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और एनसीपी नेता शरद पवार सहित तमाम दिग्गज नेता रैली को संबोधित करेंगे.
प्रदेश में कांग्रेस-एनसीपी और पीआरपी ने मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. कांग्रेस महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से महज दो सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इसमें एक नांदेड़ की सीट भी थी. यही वजह है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत के लिए नांदेड़ क्षेत्र को चुना है.
वहीं, महाराष्ट्र में शिवसेना ने अपने सारे गिले शिकवे भुलाकर एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है. बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन हो गया है और दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारा भी हो गया है. महाराष्ट्र की कुल 48 सीटों में से बीजेपी ने 25 सीटों पर तो शिवसेना ने 23 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके अलावा विधानसभा चुनाव में दोनों बराबर-बराबर सीटों पर लड़ने की बात कही है.
नांदेड़ महाराष्ट्र के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का गृह क्षेत्र है. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान चव्हाण नांदेड़ सीट से निर्वाचित हुए थे.