Advertisement

आंतकवादियों को जी कहने वाले देशभक्तों को आतंकी कहते हैं : साध्वी प्रज्ञा

आजतक से हुई खास बातचीत में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं विवादों में कभी नहीं रही. मेरा जो जीवन है बहुत पहले से आप देख रहे हैं कि मेरे ऊपर कोई अंश मात्र का भी आरोप नहीं था. यह जो विवाद खड़ा किया है. भगवा आतंकवाद कहा है, हिंदुत्व को आतंकवाद कहा है. यह षड्यंत्र इनका(कांग्रेस) है और इन्होंने ही विवाद खड़ा किया है. इसलिए वे भयभीत हो रहे हैं.

(फाइल फोटो- साध्वी प्रज्ञा) (फाइल फोटो- साध्वी प्रज्ञा)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

मालेगांव बम ब्लास्ट में आरोपी रह चुकी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की राजनीति में एंट्री खासी चर्चा में है.  भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) की ओर से प्रज्ञा ठाकुर कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. प्रज्ञा ठाकुर बम ब्लास्ट मामले में जमानत पर बाहर हैं. उनकी राजनीतिक एंट्री सवालों के घेरे में हैं. बीजेपी की विपक्षी पार्टियां एक आंतकवादी घटना में आरोपी रही एक महिला को टिकट दिए जाने पर तीखा हमला बोला है.

Advertisement

इस मामले में जब आजतक ने प्रज्ञा ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी और दिग्विजय सिंह को सवालों के घेरे में ले लिया. प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट में एनआई ने कहा है कि कोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसलिए वे निर्दोष हैं. साथ ही प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हिरासत और जेल में रखने के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया गया.

आजतक ने उनसे पूछा कि आपकी हालिया राजनीति में एट्री हुई है वहीं सामने कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार दिग्विजय सिंह हैं. कैसे सामने टिकेंगी. आज तक के इस सवाल पर प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, 'मैं जब बहुत छोटी थी तभी तय कर लिया था कि देश के लिए जिऊंगी और देश के लिए मरूंगी. उसके बाद देश के लिए सौंप दिया था. जिस व्यक्ति का समर्पण देश के लिए होता है वह ऐसा नहीं है कि मंझा हुआ नहीं है. हां निश्चित रूप से मुझे दलगत राजनीति का अनुभव नहीं है. किंतु मैंने चुनाव संचालित किए हैं. चुनाव कैंपेनिंग की है. सिर्फ मैं ही चुनाव लड़ रहीं हूं ऐसा नहीं है. बीजेपी चुनाव लड़ रही है. बीजेपी में देश के लिए लोग काम करते हैं. जिनका राजनीतिक अनुभव भी है. जनता ने कांग्रेस का भी शासन देखा है और बीजेपी का भी शासन देखा है. इसलिए पता है कि कौन मंझी हुई राजनीति करती है और कौन छल करता है.'

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या बीजेपी ने आपको विवादों में रहने की वजह  टिकट दिया है, साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'मैं विवादों में कभी नहीं रही. मेरा जो जीवन है बहुत पहले से आप देख रहे हैं कि मेरे ऊपर कोई अंश मात्र का भी आरोप नहीं था. यह जो विवाद खड़ा किया है भगवा आतंकवाद कहा है, हिंदुत्व को आतंकवाद कहा है. यह षड्यंत्र इनका(कांग्रेस) है और इन्होंने ही विवाद खड़ा किया है. इसलिए वे भयभीत हो रहे हैं.

आतंकवाद के आरोपों पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ' आरोप भी इनके कहने पर लगाया है. और उन्होंने षड्यंत्र के तौर पर यह काम किया है. कि जिससे कोई भी देशभक्त हो वह खड़ा न हो सके. और यह इनका छल है. मैं जमानत पर हूं. मुझे एनआईए ने क्लीन चिट दी है. क्योंकि मेरे विरुद्ध कभी कुछ नहीं था और न ही है.'

एनआईए साध्वी प्रज्ञा के मामले में सरकार के दबाव में काम कर रही है, इस आरोप पर साध्वी ने कहा, 'यह वही एनआईए है जिन्होंने विशेष तौर पर ऐसे केसों के लिए एनआईए का गठन किया था. मुंबई हमले के बाद 26/11 के हमले के बाद कांग्रेस ने एनआईए का गठन किया था. इन्होंने अपने विशेष तौर पर अपने लोगों को इस टीम में जगह दी थी. आज वे उन्हीं पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करने लगे हैं. अब इनके मत को मैं क्या कहूं.'

Advertisement

उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि आपकी तबीयत ठीक हो गई है तो आप वापस जेल जाने लायक हो गईं हैं साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'उनकी जानकारी गलत है. मुझे लगता है उन्होंने यह क्यों नहीं कहा कि मुझे तत्काल फांसी पर लटका देना चाहिए. इनका षड्यंत्र तो यही था. मुझे स्वास्थ्य के आधार पर बेल नहीं मिली है.'

हिंदू राष्ट्र मामले पर साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि यह अपराध नहीं है.  कांग्रेस देश के नाम पर सेवा करने वालों के आंतकवादी कह देती है. कांग्रेस भारत को आतंकवादी देश बनाना चाहती है.

एक सवाल के जवाब में साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि कांग्रेस के कुकर्मों का सक्षात प्रमाण मैं हूं. दिग्विजय सिंह पर हिंदू आतंकवाद के सिद्धांत को बढ़ावा देने के आरोप हैं. इस पर किए गए सवाल के जवाब में साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'ये किसी भी व्यक्ति को गैरकानूनी तरीके से अंदर कर सकते हैं. और उसके उपर कोई भी आरोप लगा सकते हैं. आरोप लगाने की आदत इनकी पुरानी है.'

साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'एनआईए ने सिद्ध किया है कि मैं आतंकवादी नहीं हूं. कांग्रेस के शीर्ष नेता जमानत पर हैं. मैं शुद्ध हूं. मैं किसी भी मामले में संलिप्त नहीं हूं. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कांग्रेसी समाज को संवेदनहीन करना चाहते हैं. इन्होंने मुझे मृत करने का प्रयास किया. मेरी रक्षा भगवान ने की है. कांग्रेस षड्यंत्र करती है और लोगों को फंसाती है. देश के विरुद्ध काम करती है.'

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement