Advertisement

फानी तूफान: रैलियां रद्द कर ममता बनर्जी ने डाला प्रभावित इलाके में डेरा

प्रचंड चक्रवाती तूफान फानी के कारण समुद्र तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं साथ ही भारी बारिश हो रही है. इस कारण राजनीतिक गतिविधियों पर भी खासा असर पड़ा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 2 दिन के लिए अपने चुनावी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थगित की चुनावी रैलियां (फाइल फोटो- ट्विटर) मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थगित की चुनावी रैलियां (फाइल फोटो- ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

चक्रवाती तूफान फानी शुक्रवार की सुबह ओडिशा के तट पर पहुंच गया और अब यह बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. तूफान के कारण समुदी तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं साथ ही भारी बारिश हो रही है. चक्रवाती तूफान फानी को देखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अगले 2 दिन के लिए अपने सभी चुनावी कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'तूफान के कारण अगले 2 दिन में होने वाली अपनी चुनावी रैली को स्थगित कर दिया है. हम लगातार इस पर नजर बनाए हुए हैं. मैं लोगों से सहयोग करने की अपील करती हूं. सावधान रहें, अपना ख्याल रखें और अगले 2 दिन तक सुरक्षित जगहों पर रहें.' ममता बनर्जी चुनावी रैलियों को स्थगित किए जाने के बाद आज और कल राज्य के तटीय इलाकों में रहेंगी और हालात के साथ राहत कार्यों पर नजर रखेंगी. इस दौरान ममता खड़गपुर में रहेंगी. उन्होंने अगले 2 दिनों के लिए अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं.

तूफान फानी ओडिशा के तट पर आने के बाद अब बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है और देर रात तक वहां पहुंचने की संभावना है.चुनाव आयोग ने हटाई आचार संहिता

Advertisement

इससे पहले ओडिशा में तूफान फानी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य के 11 जिलों में चुनावी आचार संहिता को हटाने की मंजूरी दे दी जिससे राहत और बचाव कार्य में  तेजी आ सके. 30 अप्रैल को चुनाव आयोग ने आदेश जारी करते हुए पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर में आचार संहिता हटा दिया. इन इलाकों में आचार संहिता हटाने को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर आग्रह किया था. पटनायक चुनाव आयोग से तटीय जिलों से आदर्श आचार संहिता हटाने का आग्रह करने के लिए मंगलवार को दिल्ली आए थे.

तूफान के कारण तारीख बदलने का आग्रह

साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पटकुरा विधानसभा चुनाव की तिथि 19 मई से आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया था. पटकुरा विधानसभा सीट के लिए मतदान, 29 अप्रैल को चौथे और अंतिम चरण में होना था. लेकिन बीजू जनता दल (बीजद) उम्मीदवार वेद प्रकाश अगरवाला की मृत्यु के बाद यहां पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. क्षेत्रीय पार्टी ने वेद प्रकाश की पत्नी सावित्री अगरवाला को केंद्रापाड़ा जिले की इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है.

तूफान फानी शुक्रवार सुबह पुरी तट पर पहुंच गया जिससे आसपास के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और 175 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. समुद्र के किनारे बसे मंदिर शहर पुरी में कई इलाके और अन्य जगहों में पानी भर गया है. ओडिशा के सभी तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए और झोपड़ियां तबाह हो गई हैं.

Advertisement

तूफान की भयावहता को देखते हुए रेलवे ने तटीय इलाकों में जाने वाली 100 से ज्यादा ट्रेनों को स्थगित कर दिया है. कई एयरलाइंस ने भुवनेश्वर की अपने उड़ान को रोक दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement