Advertisement

बंगाल में MCC हटते ही अधिकारी बहाल, अलापन बंदोपाध्याय होंगे गृह सचिव

1987 बैच के IAS अधिकारी अलापन बंदोपाध्याय इससे पहले सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों और कपड़ा विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
पुनीत सैनी/aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 27 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

आचार संहिता हटने के तुरंत बाद ममता सरकार उन सभी अधिकारियों को वापस पदों पर नियुक्त कर दिया था, जिन्हें चुनाव आयोग ने हटाया था. इन सभी अधिकारियों को पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के बाद हटाया गया था. अधिकारियों की बहाली के एक दिन बाद अलापन बंदोपाध्याय को पश्चिम बंगाल का नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है.

Advertisement

1987 बैच के IAS अधिकारी अलापन बंदोपाध्याय इससे पहले सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यमों और कपड़ा विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पद पर तैनात थे.

इसके अलावा सौरव दास को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. इससे पहले दास सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग (PHE) विभाग और पंचायतों और ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) पर थे. रविवार को आचार संहित खत्म होने के बाद भी अतरी भट्टाचार्य और अरिज आफताब तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उनके पुराने पदों पर नियुक्त नहीं किया गया है.

बंगाल एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) को भी उनके पद से हटा दिया गया है. चुनाव के दौरान वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस.एन गुप्ता एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे. ममता उनके कार्य से खुश नहीं थीं, जिसके बाद उन्हें अब इस पद से हटा दिया गया है. कल आईपीएस अधिकारी ज्ञानवंत सिंह को सीपी बिद्यानगर नियुक्त किया गया था. आज उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त कर दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले रविवार को राज्य सरकार के द्वारा जारी आदेश में उन सभी 11 अधिकारियों को उनके पदों पर वापस बहाल कर दिया था, जिन्हें चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए हटाया था. इसमें ममता बनर्जी के सबसे करीबी अधिकारी राजीव कुमार का नाम भी शामिल है. कुमार के पश्चिम बंगाल CID के एडीजी पद से हटाया गया था.

चुनाव आयोग द्वारा राजेश कुमार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. अब उन्हें इस पद से हटाकर वेटिंग फॉर पोस्टिंग ऑर्डर में भेज दिया गया है. अनुज शर्मा को नया कोलकाता पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग ने अनुज शर्मा का तबादला एडीजीपी और आईजीपी (ऑपरेशन) में किया था.

नटराजन रमेश बाबू को चुनाव आयोग ने बिद्यानगर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया था. उनका अब तबादला कर वेटिंग फॉर पोस्टिंग ऑर्डर में भेज दिया है. देवेंद्र प्रकाश को बैर्रकपोर पुलिस में कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वह सुनील कुमार चौधरी की जगह लेंगे. प्रकाश अभी डीआईजी मिदनापुर रेंज में नियुक्त थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement