Advertisement

मिठाई की बात से नाराज ममता बनर्जी ने कहा- मोदी को मिट्टी के बने रसगुल्ले देगा बंगाल

ममता बनर्जी ने रानीगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी वोट मांगने के लिए नियमित रूप से बंगाल आ रहे हैं. लेकिन लोग उन्हें कंकड़ भरे, मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे, यदि वह उसे चखने का प्रयास करेंगे तो उनके दांत टूट जाएंगे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
aajtak.in
  • रानीगंज/आसनसोल ,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:35 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ममता बनर्जी पीएम मोदी द्वारा किए गए इस खुलासे से नाराज हैं कि वह उन्हें कुर्ता और मिठाइयां भेजती हैं. ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि बंगाल के लोग उन्हें मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे जिसमें वोट की जगह कंकड़ भरे होंगे.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी को इस आम चुनाव में पश्चिम बंगाल से एक बड़ा रसगुल्ला मिलेगा. पश्चिम बंगाल में रसगुल्ले का उल्लेख परीक्षा में शून्य मिलने के लिए भी किया जाता है क्योंकि इस मिठाई का आकार भी गोल है. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं.

Advertisement

ममता बनर्जी ने रानीगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'नरेंद्र मोदी वोट मांगने के लिए नियमित रूप से बंगाल आ रहे हैं. लेकिन लोग उन्हें कंकड़ भरे, मिट्टी से बने रसगुल्ले देंगे, यदि वह उसे चखने का प्रयास करेंगे तो उनके दांत टूट जाएंगे.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इससे पहले कहा था कि उन्होंने जो शिष्टाचार दिखाई उसे मोदी ने सार्वजनिक करके एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया कि वह उन्हें मिठाइयां भेजती हैं.

ममता बनर्जी ने दावा किया कि मोदी प्रधानमंत्री पद के योग्य नहीं हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कभी कोई ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो निम्न स्तर की टिप्पणी करे.' उन्होंने बीजेपी से कहा, 'भगवान राम के नाम का राजनीतिकरण नहीं करे. हिंदू और मुस्लिम दंगों में लिप्त नहीं होते, आरएसएस ऐसा करता है.'

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि मोदी के सत्ता में आने से पहले आसनसोल या रानीगंज में कोई साम्प्रदायिक दंगा नहीं होता था. उन्होंने साथ ही बीजेपी पर पड़ोसी झारखंड से पैसे लाने और पश्चिम बंगाल में गड़बड़ी उत्पन्न करने का आरोप लगाया. दोनों औद्योगिक और खनन नगरों में 2018 में रामनवमी समारोहों के दौरान तनाव उत्पन्न हो गया था.

Advertisement

पीएम मोदी के 'गुंडागर्दी' दावे पर ममता बनर्जी ने कहा, 'उन्हें यह भी नहीं पता कि किसी महिला के बारे में कैसे बोलना है.' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो पर अक्खड़ व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए लोगों से उन्हें वोट नहीं देने का आग्रह किया. गायक से नेता बने सुप्रियो 2014 में आसनसोल सीट से जीते थे और नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे. किसी समय सुप्रियो और ममता बजर्नी के बीच अच्छे संबंध थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement