Advertisement

तो इसलिए दरक गई ममता की जमीन और खिल गया कमल

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 23 सीटों का लक्ष्य रखा था जिसमें से 18 पर उसे कामयाबी मिली. पश्चिम बंगाल में बीजेपी का जनाधार मजबूत करने और बीजेपी को टीएमसी का विकल्प के तौर पर पेश करने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने जमकर पसीना बहाया.

ममता बनर्जी (फाइल फोटो) ममता बनर्जी (फाइल फोटो)
कुणाल कौशल
  • कोलकाता,
  • 24 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

बीते कई सालों से पश्चिम बंगाल में राजनीतिक वजूद के लिए संघर्ष कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस लोकसभा चुनाव में आखिरकार ममता बनर्जी के गढ़ में सेंध लगा दी. साल 2014 में सिर्फ 17 फीसदी वोट और 2 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 18 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सीटें  घटकर 22 रह गईं.

Advertisement

बंगाल में वोट शेयर को देखें तो इसमें भी ममता के खिलाफ बीजेपी ने बाजी मारी है और उसका जनाधार भी बढ़ा है. इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जहां 40.25 फीसदी वोट मिले हैं वहीं टीएमसी को सिर्फ तीन फीसदी ज्यादा 43.28 फीसदी वोट मिले. बंगाल में हाशिये पर जा चुकी लेफ्ट पार्टी सीपीआई को 1 फीसदी से भी कम और सीपीएम को 6.28 फीसदी वोट मिले. वहीं कांग्रेस को सिर्फ 5 फीसदी वोटों से संतोष करना पड़ा. पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जैसे इलाकों में पार्टी को व्यापक समर्थन मिला.

बीजेपी को मिला मेहनत का फल

लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में 23 सीटों का लक्ष्य रखा था जिसमें से 18 पर उसे कामयाबी मिली. पश्चिम बंगाल में बीजेपी का जनाधार मजबूत करने और बीजेपी को टीएमसी के विकल्प के तौर पर पेश करने के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने जमकर पसीना बहाया और वहां कुल 34 रैलियां की.

Advertisement
अब बीजेपी को इसका फल 18 सीटों के रूप में मिला है. इस दौरान बंगाल में टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं में खूब हिंसक संघर्ष देखने को मिला जिसमें कई लोगों की मौत हुई. पश्चिम बंगाल में बीजेपी के पक्ष में आए इन नतीजों ने ममता बनर्जी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. हार को स्वीकार करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को जीत के लिए बधाई दी और कहा पूरे परिणाम आने के बाद वह इस पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच चिंतन करेंगी.

क्यों दरक गया ममता का किला

बीजेपी की शानदार जीत के बाद पश्चिम बंगाल को लेकर जो सबसे बड़ा सवाल लोगों के जेहन में है वो ये है कि आखिरकार बंगाल की शेरनी मानी जाने वाली ममता बनर्जी के किले में बीजेपी ने कैसे सेंधमारी कर दी. ममता बनर्जी बीजेपी के बढ़ते प्रभाव को लेकर एक बार आरोप लगा चुकी थीं कि ऐसा लगता है बंगाल में बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के बीच कोई सीक्रेट डील हुई है जो मेरे खिलाफ है.

इसका मतलब यह है कि ममता को अंदाजा तो था कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रभाव बढ़ रहा है और लेफ्ट और कांग्रेस के कोर वोटर्स भी उसी की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. जो चुनाव परिणाम आए हैं वो भी इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. सीपीएम और सीपीआई जैसी लेफ्ट पार्टियों के कोर वोटर ने जमकर बीजेपी के पक्ष में वोट किया जबकि कांग्रेस के वोटर्स को भी अब लगने लगा है कि  राज्य में ममता के खिलाफ बीजेपी ही एकमात्र विकल्प है इसलिए उन्होंने खुलकर वोट किया.

Advertisement

एनआरसी और अवैध बांग्लादेशियों के मुद्दे ने ममता को दी चोट

पश्चिम बंगाल और कोलकाता में बांग्लादेश से आने वाले अवैध नागरिकों (मुस्लिम) को लेकर ममता बनर्जी का रुख हमेशा नरम जबकि एनआरसी को लेकर गरम रहा है. वहीं रोजगार की कमी और गरीबी से जूझ रहे बंगाल में बीजेपी ने वादा किया कि अगर वो सत्ता में आई तो बंगाल में भी एनआरसी लागू करेगी और सभी अवैध घुसपैठियों को देश से बाहर करेगी. पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी के इस वादे पर भरोसा किया और उन्हें झोली भरकर वोट देने में कोताही नहीं बरती.

ममता बनर्जी ने बंगाल में एनआरसी का सख्त विरोध किया और कहा कि वो राज्य में एनआरसी को कभी लागू नहीं होने देंगी. बीजेपी ने ममता बनर्जी के इस रुख पर आरोप लगाया कि वो कोलकाता और बंगाल में अवैध बांग्लादेशी लोगों को बसाना चाहती हैं जो राज्य और देश के लिए खतरा होगा.  बीजेपी को इससे फायदा मिला और न सिर्फ बंगाल में वो मजबूत हुई बल्कि अब ममता बनर्जी को सत्ता के मामले में भी टक्कर देती हुई नजर आ रही है.

ममता को हिंदू विरोध छवि से पहुंचा नुकसान

पश्चिम बंगाल में बड़ी संख्या में रहने वाले हिन्दुओं को अपना आधार बनाकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. चाहे दुर्गा पूजा हो या फिर फिर सरस्वती पूजा. मूर्ति विसर्जन पर रोक और मुहर्रम को मिलने वाली छूट को लेकर उपजे विवाद को बीजेपी ने वहां सबसे बड़ी समस्या के तौर पर पेश किया और आरोप लगाया कि ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय विशेष के लिए काम कर रही हैं.

Advertisement

रामनवमी की शोभा यात्रा हो या फिर प्रतिमा विसर्जन इस मुद्दे पर ममता के फैसले और जिद्द को बीजेपी ने हाई कोर्ट तक में चुनौती दी जहां से ममता बनर्जी की छवि को गहरा धक्का पहुंचा. बीजेपी वहां के बहुसंख्यक हिन्दुओं में यह भरोसा कायम करने में कामयाब होने लगी की टीएमसी उनके खिलाफ पक्षपात वाला बर्ताव कर रही है और वो एक वर्ग विशेष को ज्यादा छूट देना चाहती है.

2021 में होगी राजनीतिक वजूद की लड़ाई

ममता बनर्जी के लिए लोकसभा चुनाव के नतीजों में निराशा के बाद अब 2021 की लड़ाई सबसे अहम है क्योंकि यह  सीधे तौर पर उनके राजनीतिक वजूद से जुड़ा होगा.

पश्चिम बंगाल में तेजी से मजबूत हो रही बीजेपी को लेकर पार्टी नेताओं में अब इतना आत्मविश्वास आ चुका है कि वो कह रहे हैं बंगाल में ममता सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन को लेकर कहा नतीजों के 60 दिनों बाद ही ममता बनर्जी सरकार बदल जाएगी.

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में 34 सालों से सत्ता पर जमी सीपीएम सरकार को हटाकर ममता ने साल 2011 में विधानसभा चुनाव में 294 में से 184 सीटों पर कब्जा कर राज्य की मुख्यमंत्री बनीं थी. अब 2021 में ममता को बीजेपी से कड़े मुकाबले का सामना करना पड़ेगा और इस गढ़ को बचाना उनके लिए सबसे अहम लड़ाई होगी.

Advertisement

ममता के पास अब क्या विकल्प

केंद्र में एक बार फिर भारी बहुमत से एनडीए सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी और मजूबत होंगे जबकि राज्य में ममता बनर्जी की साख गिरेगी और उनका मोदी विरोध कमजोर पड़ जाएगा. 

चुनाव परिणाम बीजेपी के पक्ष में आने के बाद दोनों पार्टियों में निश्चित तौर पर संघर्ष बढ़ेगा और राज्य में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं में इजाफा हो सकता है.

ऐसे में ममता बनर्जी के पास एक रास्ता यह हो सकता है कि भविष्य की राजनीति में अपना वजूद बनाए रखने के लिए वो बीजेपी के सामने हथियार डाल दें और वाजपेयी सरकार की तरह एक बार फिर एनडीए का हिस्सा बन जाएं.

नीतीश कुमार बिहार में ऐसा कर चुके हैं और उन्हें लोकसभा चुनाव में इसका फायदा भी मिला. ममता बनर्जी के पास दूसरा रास्ता यह भी हो सकता है कि वो राज्य में आने वाले दिनों में कांग्रेस से गठबंधन कर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के खिलाफ अपने तेवर को और कड़ा कर पूरी ताकत से विरोध में उतर आएं और राज्य से लगभग खत्म हो चुकी सीपीएम पार्टी भी अप्रत्यक्ष तौर पर उनका साथ दे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement