Advertisement

कोलकाता रैली में बोलीं ममता बनर्जी- बदल दो, बदल दो, दिल्ली की सरकार बदल दो

Mamata Banerjee Kolkata Rally कोलकाता के बिग्रेड मैदान में रैली संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अब मोदी बाबू की सरकार का एक्सपायरी डेट खत्म हो गया है. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो-ट्विटर) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फोटो-ट्विटर)
विशाल कसौधन/aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 19 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

कोलकाता के बिग्रेड मैदान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के करीब 25 दलों के साथ मेगा रैली की. रैली की शुरुआत करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि सारे जहां से हिंदुस्तां हमारा का यह मंच है. अब मोदी बाबू की सरकार का एक्सपायरी डेट खत्म हो गया है. अब नया सवेरा होना है और हम एक साथ काम करेंगे. देश की जनता का मूड बन गया है. अब चाहे जितना भी बीजेपी अच्छे दिन की बात कहे, लेकिन अब उसके अच्छे दिन नहीं आने वाले हैं.

Advertisement

ममता बनर्जी ने कहा कि हम लोग (विपक्षी दल) एकसाथ मिलकर काम करने का वादा करते हैं, प्रधानमंत्री कौन होगा इस पर फैसला लोकसभा चुनाव के बाद होगा. राजनीति में शिष्टता होती है लेकिन भाजपा इसका पालन नहीं करती है, जो भाजपा के साथ नहीं हैं उन्हें चोर बता दिया जाता है. मोदी सरकार ने देश की सभी संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है. आपने अखिलेश को नहीं छोड़ा, मायावती को नहीं छोड़ा, लालू जी को नहीं छोड़ा और हमको भी नहीं छोड़ा. किसी को भी नहीं छोड़ा. जो पाकिस्तान पिछले 70 सालों में नहीं कर पाया, वह इस सरकार ने लोगों को आपस में बांटकर कर दिया.

अब बीजेपी के आएंगे बुरे दिन

बीजेपी का पार्टी लीडरलेस हो गया है. हमारे गठबंधन में सब कोई लीडर है. हर कोई कार्यकर्ता है. 23 पार्टी बीजेपी के खिलाफ है. हम चाहते हैं कि जो बीजेपी के साथ हैं, वह भी चुनाव से पहले चले आएं. बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, उसे बंगाल में 0 मिलेगा. बिहार में 0 मिलेगा, मायावती और अखिलेश एक हो गए हैं तो बीजेपी को भी उत्तर प्रदेश में 0 मिलेगा. अब बहुत हो गया बीजेपी के अच्छे दिन, अब बीजेपी के आएंगे बुरे दिन. देश को अच्छा रखना है तो बीजेपी को एक भी वोट नहीं देना चाहिए.

Advertisement

अपने नेताओं का सम्मान नहीं करती बीजेपी

भाजपा की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने कई वरिष्ठ नेताओं को सम्मान नहीं देती है और राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और नितिन गडकरी जैसे लोगों को पार्टी में नजरअंदाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि मोदी और उनके साथी अब सामूहिक नेतृत्व की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर भाजपा लोकसभा चुनाव जीतती है तो इन नेताओं की फिर से अनदेखी की जाएगी.

हमारा प्यार हिंदुस्तान

ममता ने मोदी सरकार में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि त्याग का नाम है हिन्दू, ईमान का नाम है मुसलमान, प्यार का नाम है इसाई, सिखों का नाम है बलिदान, ये हमारा प्यार हिंदुस्तान और इन सबको साथ में लेकर चलने वाला ही देश का नेता हो सकता है.

देश में सुपर इमरजेंसी

ममता ने कहा कि देश में वर्तमान स्थिति "सुपर इमरजेंसी" की है. यह इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए इमरजेंसी से भी बदतर है और अपने भाषण के अंत में ममता ने मोदी हटाओ का नारा देते हुए कहा कि बदल दो, बदल दो, दिल्ली में सरकार बदल दो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement