Advertisement

मंदसौर लोकसभा सीट पर 77.76 फीसदी वोटिंग

मंदसौर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के मजबूत गढ़ में से एक है. प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लक्ष्मीनारायण पांडे के भरोसे बीजेपी को इस सीट पर सबसे ज्यादा जीत मिली है. वे 8 बार यहां से सांसद रह चुके हैं.

मीनाक्षी नटराजन और सुधीर गुप्ता मीनाक्षी नटराजन और सुधीर गुप्ता
राहुल झारिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

मध्य प्रदेश की  मंदसौर सीट पर रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले गए. यहां पर सातवें और आखिरी चरण के तहत लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मंदसौर संसदीय सीट पर कुल 77.76 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई. अंतिम चरण की वोटिंग के तहत देश में कुल 64.77 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. वहीं मध्य प्रदेश में कुल 75.52 फीसदी वोट पड़े.

Advertisement

2019 के आम चुनाव में मंदसौर संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में मीनाक्षी नटराजन(कांग्रेस), सुधीर गुप्ता(भारतीय जनता पार्टी), प्रभुलाल मेघवाल(बहुजन समाज पार्टी), इस्माइल मेव(बहुजन महा पार्टी), एडवोकेट बापू सिंह गुर्जर( हिंदुस्तान निर्माण दल), मीनाक्षी चौहान(नेशनल वुमन्स पार्टी) और शिवलाल गुर्जर (शिवसेना) हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में नंदलाल मीणा, प्रह्लाद सिंह राजपूत, फूलचंद पाटीदार, रंगलाल धांगर, विजय रान और सईद अहमद  शामिल हैं.

मंदसौर लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के मजबूत गढ़ में से एक है. प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता रहे लक्ष्मीनारायण पांडे के भरोसे बीजेपी को इस सीट पर सबसे ज्यादा जीत मिली है. वे 8 बार यहां से सांसद रह चुके हैं. कांग्रेस का इस सीट पर प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और उसे सिर्फ 4 बार यहां से जीत मिली है. कांग्रेस की दिग्गज नेता मीनाक्षी नटराजन यहां से सांसद रह चुकी हैं. उन्होंने 2009 के चुनाव में यहां पर जीत हासिल की थी. हालांकि अगले चुनाव में उनको हार मिली और बीजेपी के सुधीर गुप्ता यहां के सांसद बने.

2014 का जनादेश

Advertisement

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुधीर गुप्ता ने यहां पर जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस की मीनाक्षी नटराजन को हराया था. सुधीर गुप्ता को 698335 वोट मिले थे तो वहीं मीनाक्षी नटराजन को 394686 वोट मिले थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 303649 वोटों का था. वहीं आम आदमी पार्टी 0.88 फीसदी वोटों से साथ तीसरे स्थान पर रही थी.

2009 का जनादेश

इससे पहले 2009 के चुनाव में मीनाक्षी नटराजन को जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के लक्ष्मीनारायण पांडे को हराया था. इस चुनाव में नटराजन को 373532 वोट मिले थे तो वहीं पांडे को 342713 वोट मिले थे. लक्ष्मीनारायण पांडे को इस चुनाव में 30819 वोटों से जीत मिली थी.

मंदसौर लोकसभा सीट: क्या बीजेपी बचा पाएगी अपना किला?

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के मुताबिक मंदसौर की जनसंख्या 24,72,444 है. यहां की 75.49 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है और 24.51 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. मंदसौर में 16.78 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति की है और 5.36 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति की है.

चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां पर 1626571 मतदाता थे. इनमें से 788495 महिला मतदाता और 838076 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में यहां पर 71.40 फीसदी मतदान हुआ था.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement