Advertisement

फिर बोले मणिशंकर अय्यर- घुटनों के बल बैठकर माफी मांगें पीएम नरेंद्र मोदी

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर शिमला में उस वक्त झुंझला उठे जब मीडिया ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया है. दो साल पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह पार्टी से निलंबित किए गए थे.

मणिशंकर अय्यर मणिशंकर अय्यर
aajtak.in
  • शिमला,
  • 14 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मणिशंकर अय्यर ने पीएम को लेकर कहा कि देश के सैनिकों को अपमानित करने पर घुटनों के बल बैठकर मोदी को माफी मांगनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया पर भी जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर शिमला में मंगलवार को उस वक्त झुंझला उठे जब मीडिया ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया है. दो साल पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह पार्टी से निलंबित किए गए थे. मणिशंकर अय्यर का कहना है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने 'नीच आदमी' के बयान पर कायम हैं और उनकी यह बात 'भविष्यसूचक' साबित हुई है. वहीं मीडिया के सवालों के आगे मणिशंकर ने अपना आपा खोते हुए अपनी मुट्ठी हिलाकर कहा, 'आई हेट यू.' उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को ही दिखाता है, जो उसे सूट करता है. उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था.

Advertisement

वहीं मणिशंकर ने पीएम मोदी के जरिए पूर्व पीएम राजीव गांधी पर आईएनएस विराट को पर्सनल टैक्सी बनाए जाने के बयान को लेकर कहा कि उस वक्त के चार वरिष्ठ नौ सेना अधिकारियों के जरिए पीएम मोदी के इन आरोपों को सिरे से खारिज किया जा चुका है. इन अधिकारियों ने उस दौरान राजीव गांधी और सोनिया गांधी की उस यात्रा का इंतजाम किया था. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों के इस बयान के बाद पीएम मोदी को अब शर्म आनी चाहिए और उनको घुटनों के बल बैठकर माफी मांगनी चाहिए.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement