Advertisement

मावेलिकारा सीट: कांग्रेस ने कोडिक्कुनिल और CPI ने गोपाकुमार को उतारा

साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस के कोडिक्कुनिल सुरेश 32,737 वोटों से जीते थे. उन्हें कुल 4,02,432 यानी 45.26 फीसदी वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई के चेंगारा सुरेंद्रन को 3,69,695 वोट मिले.

कांग्रेस पार्टी के समर्थक (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव) कांग्रेस पार्टी के समर्थक (फोटो-इंडिया टुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

मावेलिकारा संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ है. इस सीट पर 1962 में हुए पहले चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आर. अच्युतन विजयी हुए थे. तब से अब तक इस सीट पर नौ बार कांग्रेस जीत चुकी है. यहां से पी.जे. कुरियन और रमेश चेन्नीथला जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता सांसद रहे हैं. मावेलिकारा शहर अलप्पुझा जिले के दक्षिणी हिस्से में अचनकोवल नदी के तट पर स्थित है. इस शहर का काफी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत है.

Advertisement

इस बार कांग्रेस ने कोडिक्कुनिल सुरेश को टिकट दिया है. सीपीआई ने चिट्टायम गोपाकुमार, बहुजन समाज पार्टी ने थोल्लूर राजगोपालन, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने के बिमलजी और भारत धर्म जन सेना ने थझावा सहदेवन को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके अलावा पांच निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस के कोडिक्कुनिल सुरेश 32,737 वोटों से जीते थे. उन्हें कुल 4,02,432 यानी 45.26 फीसदी वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी यानी सीपीआई के चेंगारा सुरेंद्रन को 3,69,695 वोट मिले. तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के पी. सुधीर जिन्हें 79,743 वोट मिले. आम आदमी पार्टी के एन. सदानंदन को 7,753 और बीएसपी के एडवोकेट पी.के. जयकृष्णन को 3,603 वोट मिले. नोटा बटन 9,459 लोगों ने दबाया.

केरल का मावेलिकारा संसदीय क्षेत्र अलप्पुझा जिले के तहत आता है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक इस जिले की जनसंख्या 21,27,789 थी, जिसमें से पुरुष 10,13,142 और महिलाएं 11,14,647 थे. इस जिले का सेक्स रेश्यो प्रति 1000 पुरुषों के मुकाबले 1100 स्त्रियों का था. जिले की साक्षरता दर 95.72 फीसदी है. लोगों की आमदनी का मुख्य स्रोत खेती है.

Advertisement

मावेलिकारा में साल 2014 के चुनाव में कुल 12,52,668 मतदाता थे. इनमें से 5,92,702 पुरुष मतदाता और 6,59,966 महिला मतदाता थे. इसमें अनुसूचित जाति के लोगों की संख्या 2,01,211 और अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या 6,574 थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement