Advertisement

चुनाव आयोग पर बरसीं मायावती, कहा- बिना पक्ष सुने मुझ पर बैन लगाया, मोदी-शाह को खुली छूट

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार रात 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कारण बताओ नोटिस में चुनाव आयोग ने नहीं लिखा है कि मैंने भड़काऊ भाषण दिया था. चुनाव आयोग ने मायावती के प्रचार पर 48 घंटे की रोक लगाई है. वह 16 और 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी.

मायावती मायावती
शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:24 AM IST

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार रात 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कारण बताओ नोटिस में चुनाव आयोग ने नहीं लिखा है कि मैंने भड़काऊ भाषण दिया था. चुनाव आयोग पर बरसते हुए मायावती ने कहा कि बिना पक्ष सुने मुझ पर बैन लगाया और मोदी-शाह को खुली छूट है. ये अभूतपूर्व निर्णय आयोग द्वारा दिया गया है जो बगैर किसी सुनवाई और सफाई के क्रूरता पू्र्ण है. यह चुनाव आयोग के इतिहास का काला आदेश है. ऐसा लगता है कि ये किसी के दबाव में आकर लिया गया फैसला है ताकि हम दूसरे चरण का प्रचार न कर सकें.

Advertisement

मोदी पर रोक लगाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है आयोग

मायावती ने कहा कि मंगलवार को आगरा में रैली होनी है. उसमें जाने से हमें रोका गया है, लेकिन अखिलेश यादव और अजीत सिंह वहां मौजूद रहेंगे. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो इस कृत्य की ब्याज सहित भरपाई कर दूंगी और सबसे पहले आगरा और फतेहपुर आऊंगी.

मायावती ने कहा कि योगी ने हमें याद दिलाया कि बजरंग बली दलित थे, हम शुक्रगुजार हैं कि अब बजरंग बली भी हमारे हैं और अली भी हमारे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद सेना का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन आयोग उन पर रोक नहीं लगा रहा है. दिखावे के लिए योगी पर आयोग ने कुछ देर की रोक लगाई है. आयोग नरेंद्र मोदी पर रोक लगाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा है. ये चुनाव आयोग की दलित विरोधी मानसिकता है.

Advertisement

मायावती ने कहा कि आयोग ने मोदी और अमित शाह के खिलाफ कोई आदेश नहीं दिया जबकि वे खुलेआम नफरत फैला रहे हैं. मायावती ने समर्थकों से कहा कि इस आदेश के पीछे की मंशा समझें और एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराएं, यही सही मायने में चुनाव आयोग का जवाब होगा.

बता दें कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती के प्रचार करने पर रोक लगा दी है. योगी आदित्यनाथ 72 घंटे और मायावती 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगी. इस दौरान दोनों नेता ना ही कोई रैली को संबोधित कर पाएंगे और ना ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकेंगे.मायावती 16 और 17 अप्रैल को कोई चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी.

क्या था मायावती का बयान?

बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी के देवबंद में चुनावी सभा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से वोटों के लिए अपील की थी. मायावती ने अपने संबोधन में कहा था कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपना वोट बंटने ना दें और सिर्फ महागठबंधन के लिए वोट दें. मायावती का ये बयान धर्म के नाम पर वोट मांगने के नियम का उल्लंघन माना गया है.

वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक संबोधन में मायावती पर हमला करते हुए कहा था कि अगर विपक्ष को अली पसंद है, तो हमें बजरंग बली पसंद हैं. दोनों नेताओं के इन बयानों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था और दोनों नेताओं को हिदायत दी थी.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी आयोग को फटकार

सोमवार सुबह ही सुप्रीम कोर्ट ने मायावती के देवबंद रैली में दिए गए भाषण पर आपत्ति जताई थी. कोर्ट की तरफ से चुनाव आयोग को फटकार लगाई गई थी कि आयोग ने अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आयोग अभी तक सिर्फ नोटिस ही जारी कर रहा है, कोई सख्त एक्शन क्यों नहीं ले रहा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement