Advertisement

मिशन 2019: मेनिफेस्टो पर बीजेपी की नई रणनीति, 15 टीम लेंगी राय

Lok Sabha Election BJP Manifesto Committee Meeting दिल्ली में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में 15 उप समितियों के गठन का निर्णय लिया गया.

राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक हुई (फोटो-ANI) राजनाथ सिंह की अगुवाई में बैठक हुई (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मंथन शुरू कर दिया है. दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद रविवार को बीजेपी मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हुई. समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई इस बैठक में 15 उप समितियों के गठन का निर्णय लिया गया. इन उप समितियों में जनता के साथ सीधे संवाद स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल किए जाएंगे.

Advertisement

बता दें, 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कई वादे किए थे. इन वादों की बदौलत वह प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में भी आई. अब 2019 के चुनाव में भी बीजेपी उसी करिश्मे को दोहराना चाहती है. यही वजह कि बीजेपी का पूरा फोकस चुनाव से पहले अपने संकल्प पत्र को तैयार करने में है.

इस संकल्प पत्र में हर वर्ग को जगह मिल पाए, इसलिए बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी में 15 उप कमेटी बनाने का फैसला किया है. यह कमेटी देश के अलग-अलग हिस्सों के सभी वर्गों से बात करेगी. इस बातचीत के आधार पर ही बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को तैयार करेगी.

पहली बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पार्टी महासचिव राम माधव और भूपेंद्र यादव, बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य संजय पासवान भी शामिल हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement